जन्माष्टमी पर्व के दृष्टिगत किसी भी अप्रिय घटना से निपटने कलेक्टर ने लगाई अधिकारियों की डयूटी

रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश
जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर भोपाल जिले के विभिन्न स्थानों पर मटकीफोड प्रतियोगिता, भजन संध्या, अभिषेक, आरती, प्रसादी वितरण, भण्डारा शोभायात्रा एवं धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। कलेक्टर कौशलेंद्र‍ विक्रम सिंह ने सभी व्यवस्था एवं कार्यवाही के लिए विभाग से संबंधित पुलिस आयुक्त भोपाल कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था, आयुक्त नगर पालिक निगम कार्यक्रम आयोजन स्थल पर साफ-सफाई एवं अग्निशमन, पुलिस अधीक्षक देहात आवश्यक कानून एवं सुरक्षा, पुलिस उपायुक्त चारों जोन आयोजन स्थल पर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था, पुलिस उपायुक्त यातायात आवागमन के मार्गों पर यातायात व्यवस्था, अधीक्षण यंत्री शहर मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विवि कंपनी लिमिटेड निरंतर विद्युत प्रवाह एवं पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था तथा ट्रांसफार्मरों का रखरखाव, मुख्य स्वास्य्र एवं चिकित्सा अधिकारी सिविल सर्जन जय प्रकाश चिकित्सालय 1250, डीन अधीक्षक गांधी मेडिकल कॉलेज हमीदिया अस्पताल आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए आकस्मिक चिकित्सा के लिए डॉक्टरों के दल की डयूटी एवं 108 एम्बुलेंस की व्यवस्था, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण आयोजन पर बैरिकेटिंग एवं सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत आयोजन स्थल एवं चल समारोह, शोभायात्रा के आवागमन के मार्गों का एक दिवस पूर्व पुलिस के साथ आवश्यक समन्वय स्थापित कर संयुक्त रूप से भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।