अचानक निरीक्षण में आंगनवाड़ी केन्द्र बंद मिलने पर कलेक्टर ने की कार्यवाही।

भोपाल से देवेन्द्र कुमार जैन की रिपोर्ट


भोपाल, एमपी। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की सेवा समाप्ति एवं परियोजना अधिकारी का सात दिवस का वेतन काटने के दिये निर्देश कलेक्टर आशीष सिंह ने आज ग्राम सूरजपूरा बैरसिया के आंगनबाड़ी केन्द्र का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी केन्द्र बंद पाया गया एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अनुपस्थित मिली ,इस पर कलेक्टर सिंह ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता राजकंवर की सेवा समाप्ति के निर्देश दिए साथ ही परियोजना अधिकारी प्रियंका दीवान का 7 दिवस का वेतन काटने एवं दो वेतन वृद्धि रोकने की कार्रवाई करने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिए गए।इस दौरान सीईओ जिला पंचायत शऋतुराज सिंह एवं एनी संबंधित अधिकारी रहे उपस्थित।