क्राइम ब्रांच ने शातिर वाहन चोरो को धर दबोचा,सत्रह लाख के वाहन जब्त आरोपियों के कब्जे से कुल 29 वाहन किए बरामद

रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश
क्राइमब्रांच क्राइम ब्रांच टीम को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति बिना नंबर की मोटरसायकिल लिए हुए  झरनेश्वर मंदिर ठंडी सड़क रोड़ खड़े हैं और मोटरसायकिल सस्ते दामो पर बेचने की बात कह रहे हैं । मोटरसायकिल चोरी की थी । मुखबिर द्वारा सूचना  मिलने पर पर क्राइम ब्रांच टीम तुरंत बताये स्थान झरनेश्वर मंदिर ठंडी सड़क रोड़ की ओर रवाना हुई । वहाँ मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के व्यक्ति बिना नंबर की मोटरसायकिल लेकर खड़े थे । टीम द्वारा उन व्यक्तियो से पूछताछ की तथा मोटरसायकिल चेक करने पर व उसके बारे में पूछताछ करने पर वे व्यक्तियों नें कोई सटीक जबाब नही दिया । गाड़ी का इंजन नं व चेचिस नं चेक करने पर वह गाड़ी चोरी की पाई गई । संदेहियों को थाने लाया गया और पूछताछ करने पर उन्होने  अपना नाम आदि पुलिस को बताया उनमें एक  तहसील बैरसिया जिला भोपाल तथा दूसरा गौहरगंज जिला रायसेन के रहने वाले थे उन्होंने बताया कि वो गाड़ी दोनों ने मिलकर सर्वधर्म कोलार से चुराई थी । इसके अलावा उन्होंने स्वीकार किया की अपने अन्य कई साथियों के साथ मिलकर अलग अलग स्थानों से कई मोटर साइकिल चुराकर अपने अन्य साथियों को बेचने के लिए दी है ये लोग गाड़ियों को पाँच से छः हज़ार रुपए में बेच देते थे। गाड़ियां बेचने पर जो पैसे मिलते थे सभी आपस मे बांट लेते थे ।गैंग के सभी लोगो के घर एवं जहां चोरी की मोटरसायकिल बेची गई थी उनके घर क्राइम ब्रांच की टीम दोनो आरोपियों को लेकर बताये पते पर जाकर पकड़े गए अन्य आरोपियों से सख़्ती से पूछताछ की । आरोपियों ने कुल 29 गाड़िया  चोरी करना और सस्ते दांमो पर बेचना स्वीकार किया। गिरोह का सरगना मास्टर माइंड है जो नई नई कालोनियों के सूने मकानों में दिन में अपने साथियों के साथ मिलकर रैकी करता है और रात्रि में वारदात को अंजाम देता है । आरोपी चोरी के वाहनो से लकड़ी की चोरी व शराब की तस्करी करते थे । गिरफ्तार आरोपियों का पूर्व में आपराधिक रिकार्ड है । गिरफ्तार आरोपियों से अन्य वाहनो के संबंध में और विस्तृत पूछताछ की जा रही है जिसमें और चोरी के वाहनो के खुलासे होने की संभावना है