भोपाल रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
क्राइम ब्रांच की टीम को खबर मिली कि एक ट्रेवलर गाडी एवं एक आर्टिका कार में कुछ व्यक्ति बड़ी मात्रा में गांजा लेकर उड़ीसा से जबलपुर होते हुए भोपाल जम्बूरी मैदान पर पहुँचकर बेचने के लिए शाम को लगभग 6 से 7 बजे के बीच आयेगें । मुखबिर द्वारा बताये स्थान जम्बूरी मैदान पिपलानी भोपाल पहुँचने पर सफेद रंग की ट्रेवलर गाड़ी में चार व्यक्ति बैठे दिखाई दिये । वाहन को स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर अभिरक्षा मे लेकर ट्रेवलर एवं एक अन्य वाहन कार में बैठे दो अन्य लोग मिले सभी व्यक्तियों से उनका नाम इत्यादि जानकारी ली गई । जिनमें से एक सीहोर एक विदिशा तथा तीन लोग भोपाल तथा एक नाबालिग था । पूछताछ के बाद संदेहियों की तलाशी ली गई। ट्रेवलर गाडी की तलासी के दौरान ट्रेवलर गाडी की छत में बनाये गये पेटीनुमा बाँक्स के अंदर 70 पैकेट खाकी भूरे रंग के टेप से लिपटे हुये मिलें, खाकी भूरे रंग के टेप से लिपटे हुये सभी पैकेटो को बारी बारी से टेप हटाकर चैक किया तो सभी पैकेटों में काले हरे रंग का पत्तीदार, डंठलयुक्त तीव्रगंध वाला पदार्थ पाया गया उक्त पदार्थ के हर पैकेट में थोडा निकालकर सूंघकर, मसलकर, पहचान की गई तो प्रत्येक पैकेट मे रखा पदार्थ मादक पदार्थ गाँजा था । नशीले पदार्थ के संबंध मे चारो संदेहियो से पूछने पर उनके द्वारा बताया गया कि गाँजे के सभी 70 पैकेट उनके ही हैं। जिसका मादक पदार्थ पहचान पंचनामा तैयार किया गया । 7 बोरियों में निकाले गये गाँजे को इलेक्ट्रानिक तराजू पर तौलने पर प्रत्येक बोरी का वजन 15-15 किलोग्राम निकला । तथा गाँजे का कुल बजन 1 क्विंटल 35 किलोग्राम निकला । आरोपियों के कब्जे से मिले गाँजे की सातों बोरियों को अलग अलग सफेद रंग के कपडे में रखकर सिलकर सीलबंद किया गया । तथा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। सभी आरोपियों को अवैध रूप से गांजा रखने परिवहन करने पर उनके विरूद्ध अपराध धारा 8/20 NDPS ACT के तहत दंडनीय पाये जाने पर आरोपियों एवं दोनों वाहनो जिनमें एक सफेद रंग की बजाज टेम्पो ट्रेवलर गाडी व एक आर्टिका कार को विधिवत जप्त किया गया । गैंग का मुखिया विदिशा निवासी घटना के बाद से है फरार।
क्राइम ब्रांच की टीम ने उड़ीसा से भोपाल लाया जा रहा 135 किलो नशीला पदार्थ घटना में प्रयुक्त दो वाहनो समेत किया जप्त
भोपाल में 1800 करोड़ के नशीले पदार्थ बरामद,बकायदा फैक्ट्री में किया जा रहा था माल तैयार दो लोग गिरफ़्तार
October 7, 2024
No Comments
दुष्कर्म पीड़ित बच्चों महिलाओं के समाज में सशक्तिकरण और सहयोग हेतु झाँकी के माध्यम से दिया गया संदेश
October 7, 2024
No Comments
अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद की मासिक बैठक नगर के गेस्ट हाउस में हुई संपन्न
October 6, 2024
No Comments
डेंगू जैसे हैं चिकनगुनिया के लक्षण दिमाग पर कर रहा अटैक, क्यों बदल रहा है चिकनगुनिया का वायरस ?
October 5, 2024
No Comments
गांधी जयंती पर कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हुआ स्वच्छता दिवस कार्यक्रम
October 3, 2024
No Comments