रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश
क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी की कि गोविंदपुरा सब्जी मार्केट के शेड मे एक आदमी अपनी पीठ पर ग्रे रंग का पिठ्ठू बैग टांगे है जिसका हुलिया गंजा सा,दाढी मूछ रखे है, छरहरा बदन, काली हाफ शर्ट, काली जींस पैंट पहने है तथा उसके साथ एक करीब 30 साल की महिला भी है जो अपने हाथ मे एक प्लास्टिक का थैला लिये है । दोनो के पास पिठ्ठू बैग एवं थैले मे गांजा है । दोनो बाहरी दिख रहे है । गांजा बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं । यदि उन्हे जल्दी नही पकड़ा गया तो वह गांजा किसी को बेच कर ठिकाने लगा देगें या इधर उधर कर देगें । यदि समय रहते पकड लिया गया तो उनके पास से बडी मात्रा मे गांजा मिल सकता है। क्राइम ब्रांच की टीम मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर साथी स्टाफ के साथ गोविंदपुरा सब्जी मार्केट के शेड पहुँचे जहाँ पर सूचना के अनुसार दो लोग जिनमें एक महिला व एक पुरुष अपने हाथो मे प्लास्टिक का थैला लिये बैठे दिखे । जिन्हे साथी स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकडा उनसे उनका नाम पता पूछा पुरुष मंडीदीप रायसेन निवासी है तथा महिला जिला सागर की रहने वाली है। दोनो संदेहियो से पिठ्ठू बैग व थैले के बारे मे पूछने पर स्वंय का होना बताया । टीम द्वारा पिठ्ठू बैग व थैले की तलाशी ली गई जिसके अंदर मटमेलै रंग का तीव्र गंध युक्त पदार्थ रखा मिला । दोनो संदेही के पास मिले मादक पदार्थ को जाँच के आधार पर पहचान की गई तो गाँजा निकला जिसके संबध में पूछताछ की तो आरोपियो ने स्वंय का होना स्वीकार किया । आरोपी गाँजे को सस्ते दामो में लाकर भोपाल में थोड़ी थोड़ी मात्रा में खपाते है।दोनो आरोपियो से कुल 8 किलो 20 ग्राम गांजा जब्त किया गया जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1,60,000 रूपये है । आरोपीयों को धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना क्राइम ब्रांच में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । आरोपियो से गांजे के संबध में पूछताछ जारी है ।
क्राइम ब्रांच की नशे के तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही 8 किलो गांजे के साथ एक महिला व एक पुरुष तस्कर को किया गिरफ्तार
सीएम हेल्पलाइन पर लंबित शिकायतों का निराकरण करने के कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने दिये निर्देश
January 14, 2025
No Comments
कलेक्टर ने निक्षय मित्र बनकर पाँच टीबी मरीज गोद लिए, कोई भी नागरिक निक्षय मित्र बनकर पोषण सहायता से जुड़ सकता है
January 14, 2025
No Comments
पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी घायल, चेकिंग के दौरान रोकने पर पुलिस पर की थी फायरिंग
January 12, 2025
No Comments
जानिए पैकिंग वाले पानी की बोतल पर लिखी एक्सपायरी डेट का सच,बोतलबंद पानी को कितने समय तक रखें सुरक्षित ?
January 12, 2025
No Comments
राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने पशुपालन,उच्च शिक्षा, वन और जनजातीय कार्य विभागों की राजभवन में समीक्षा बैठक की
January 10, 2025
No Comments