रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश
क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी की कि गोविंदपुरा सब्जी मार्केट के शेड मे एक आदमी अपनी पीठ पर ग्रे रंग का पिठ्ठू बैग टांगे है जिसका हुलिया गंजा सा,दाढी मूछ रखे है, छरहरा बदन, काली हाफ शर्ट, काली जींस पैंट पहने है तथा उसके साथ एक करीब 30 साल की महिला भी है जो अपने हाथ मे एक प्लास्टिक का थैला लिये है । दोनो के पास पिठ्ठू बैग एवं थैले मे गांजा है । दोनो बाहरी दिख रहे है । गांजा बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं । यदि उन्हे जल्दी नही पकड़ा गया तो वह गांजा किसी को बेच कर ठिकाने लगा देगें या इधर उधर कर देगें । यदि समय रहते पकड लिया गया तो उनके पास से बडी मात्रा मे गांजा मिल सकता है। क्राइम ब्रांच की टीम मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर साथी स्टाफ के साथ गोविंदपुरा सब्जी मार्केट के शेड पहुँचे जहाँ पर सूचना के अनुसार दो लोग जिनमें एक महिला व एक पुरुष अपने हाथो मे प्लास्टिक का थैला लिये बैठे दिखे । जिन्हे साथी स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकडा उनसे उनका नाम पता पूछा पुरुष मंडीदीप रायसेन निवासी है तथा महिला जिला सागर की रहने वाली है। दोनो संदेहियो से पिठ्ठू बैग व थैले के बारे मे पूछने पर स्वंय का होना बताया । टीम द्वारा पिठ्ठू बैग व थैले की तलाशी ली गई जिसके अंदर मटमेलै रंग का तीव्र गंध युक्त पदार्थ रखा मिला । दोनो संदेही के पास मिले मादक पदार्थ को जाँच के आधार पर पहचान की गई तो गाँजा निकला जिसके संबध में पूछताछ की तो आरोपियो ने स्वंय का होना स्वीकार किया । आरोपी गाँजे को सस्ते दामो में लाकर भोपाल में थोड़ी थोड़ी मात्रा में खपाते है।दोनो आरोपियो से कुल 8 किलो 20 ग्राम गांजा जब्त किया गया जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1,60,000 रूपये है । आरोपीयों को धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना क्राइम ब्रांच में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । आरोपियो से गांजे के संबध में पूछताछ जारी है ।
क्राइम ब्रांच की नशे के तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही 8 किलो गांजे के साथ एक महिला व एक पुरुष तस्कर को किया गिरफ्तार
वरिष्ठजनों की उपस्थिति में सामाजिक संगठन द्वारा शिक्षक दिवस पर शहर के युवाओं का सम्मान किया गया
September 6, 2024
No Comments
फफूंद रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर समाजसेवियों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
September 5, 2024
No Comments
श्यामला हिल्स स्थित राज्य संग्राहलय में हुई 15 करोड़ की चोरी का पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर किया खुलासा
September 4, 2024
No Comments
पीएम मोदी ने बीजेपी मुख्यालय में बीजेपी राष्ट्रीय सदस्यता अभियान को संबोधित किया
September 2, 2024
No Comments
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड एचएएल का नासिक संयंत्र तेजस एमके1ए उत्पादन के लिए तैयार
September 2, 2024
No Comments