मंदिरों में होली मनाने व वृंदावन की परिक्रमा को उमड़ा भक्तों का सैलाब।

वृंदावन,मथुरा, यूपी। धर्म नगरी वृंदावन में बसंत पंचमी से बरस रहा होली का आनंद रस बुधवार को रंगभरनी एकादशी पर अपने चरम पर दिखाई दिया। जहां प्रमुख मंदिरों में होली खेलने एवं वृंदावन की पंचकोसीय परिक्रमा कर पुण्य कमाने के लिए देश-विदेश के श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। ठाकुरजी के साथ होली खेलने आए भक्तों के मुख्य आकर्षण का केंद्र विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर रहा। जहां प्रातः से ही भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी। यहां मंदिर के सेवायत गोस्वामियों द्वारा ठाकुरजी की ओर से अबीर गुलाल भक्तों पर बरसाया गया तो भक्त भी अपने आराध्य की एक झलक पाने तथा ठाकुरजी की प्रसादी स्वरूप बरस रहे अबीर गुलाल में सराबोर होने को लालायित हो रहे थे और गुलाल में सराबोर होने के बाद जयघोष करते हुए आनंद लेने लगे। जिससे सम्पूर्ण मंदिर परिसर में सतरंगी छटा दिखने लगी तथा जयकारे गूंजने लगे। इसके साथ ही पंचकोसीय परिक्रमा मार्ग में भी प्रातः भोर से ही शुरू हुआ श्रद्धालुओं का सैलाब दिनभर अनवरत जारी रहा।

परिक्रमा में श्रद्धालुओं के टोल के टोल श्रीराधाकृष्ण के जयकारे और होली के रसिया गाने के साथ ही अबीर गुलाल उड़ाते हुए चल रहे थे। साथ ही होली पर्व को लेकर इतने उत्साहित थे कि अपना पराया देखे बिना ही एक दूसरे के साथ साथ अन्य लोगों पर भी अबीर गुलाल बरसाकर प्रेम के इस पर्व का जमकर आनंद ले रहे थे।

वहीं रंगभरनी एकादशी पर उमड़ी अपार भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था की गई। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर क्षेत्र एवं प्रमुख मार्गो समेत परिक्रमा मार्ग में जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहा। साथ ही डीएम शैलेन्द्र सिंह एवं एसएससी शैलेश पांडे, एसपी सिटी अरविंद कुमार आदि अधिकारी के द्वारा भी स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।

सायबर  जागरूकता अभियान अंतर्गत नगर सुरक्षा समिती के सदस्यो को जोडकर “नगर सुरक्षा सायबर समिती” का हुआ गठनAT रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेशपुलिस महानिदेशक महोदय के निर्देशन मे प्रदेशभर मे सायबर जागरूकता अभियान  ” सेफ क्लिक” दिनाक 01.02.2025 से 11.02.2025 तक संचालित किया जा रहा है ताकि सायबर अपराधो मे कमी लाई जा सके। सायबर जागरूकता अभियान आदेश के पालन मे  पुलिस उपायुक्त जोन-3 भोपाल रियाज इकबाल द्वारा जोन-3 के सभी थाना प्रभारियो के माध्यम से  स्कूल , कालेज, कोचिंग संस्थानो, सार्वजनिक स्थान  पर सायबर संबधी अपराधो के बारे मे जन जागरूकता  बढाने के लिये कार्यक्रम आयोजित करवाये जा रहे है। सायबर जागरूकता अभियान के दौरान दिनाक 10.02.25 को रीजनल कालेज श्यामला हिल्स भोपाल मे नगर सुरक्षा समिती के सदस्यो का एक दिवसीय सायबर सुरक्षा सबंधी सेमीनार का आयोजन किया गया सेमिनार मे पुलिस उपायुक्त एवं  श्रीमान अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त भोपाल के मार्गदर्शन मे प्रशिक्षण सत्र के दौरान उपस्थित प्रतिभागियो को सायबर सबंधी प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण मे उपस्थित सभी प्रतिभागियो को  सायबर अपराध के  मुख्य कारक “आलस्य”, “लालच”. “भय”  एवं  “अज्ञानता” के बारे मे बताया ।सायबर सेल प्रभारी द्वारा प्रशिक्षण सत्र के दौरान प्रतिभागियो को वर्तमान मे घटित हो रहे  सायबर अपराध , डिजिटल अरेस्टिग, फोन-पे के माध्यम से फ्राड, ओटीपी के माध्यम से फ्राड, आनलाईन शोपिंग के माध्यम से फ्राड, के बारे मे बताया गया एवं  भारत सरकार  द्वारा सायबर सुरक्षा के लिये बनाये गये  चक्षु पोर्टल , सपोर्ट  पोर्टल  एवं  संचार साथी एप के बारे मे बताया गया  सेमीनार के अंत मे नगरीय पुलिस  जोन-3 भोपाल के सभी थानो मे नई पहल करते हुए  ” नगर सुरक्षा सायबर समिती”  का गठन किया जाकर क्षेत्र मे जन जागरूकता बढाने हेतु  बताया गया है। गठित “नगर सुरक्षा सायबर समिती” पुलिस तथा जनता के मध्य सेतु का काम करते हुए जनता के साथ हो रहे आर्थिक अपराधो को रोकने मे पुलिस के लिये मील का पत्थर साबित  होगी इन समितियो के कार्य का मासिक रूप से  मुल्याकन किया जाकर  मासिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा।