रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश
सायबर क्राइम ब्रांच भोपाल की टीम द्वारा Bulk ट्रेडिंग व IPO में इंवेस्टमेंट के नाम पर कुल 86 लाख रुपये की धोखाधडी के आरोपियों” को भोपाल से गिरफ्तार किया गया है। सायबर क्राइम ब्रांच भोपाल को शिकायत प्राप्त हुई कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा व्हॉटसएप पर जुड़ कर तथा मोतीलाल ऑसवाल पीएमएस एप की लिंक भेजकर BULK Trading में इन्वेस्टमेंट कराने के नाम पर कुल 86 लाख रुपये की ऑनलाईन धोखाधडी की गई । आरोपी द्वारा व्हॉटसएप के जरिये पीड़ित व्यक्ति से सम्पर्क किया तथा मोतीलाल ऑसवाल PMS एपलिकेशन की लिंक भेजकर आवेदक को BULK Trading व IPO में इंवेस्टमेन्ट कर अच्छी राशि कमाने का लालच देकर अलग अलग रूप से राशि ली गई तथा राशि प्राप्त होने के संबंध में फर्जी रसिद पीड़ित को मेल की गई । धोखेबाज द्वारा आवेदक से राशि लेकर मोतीलाल ऑसवाल PMS एपलिकेशन पर अपलोड कर देता था जिससे आवेदक को विश्वास हो जाता था, इस प्रकार धोखेबाज द्वारा इंवेस्टमेन्ट के नाम पर आवेदक के साथ कुल 86 लाख रूपये का ऑनलाईन फ्रॉड किया गया । पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही के अन्तर्गत सायबर क्राईम जिला भोपाल की टीम द्वारा अपराध दर्ज करने के पश्चात तकनीकी जानकारी के आधार पर अपराध में प्रयुक्त बैंक खाता के धारक एवं टेलीग्राम एप पर अपराधियों को बैंक खाता बेचने वाले को मिनाल रेसिडेंसी अयोध्या नगर भोपाल से गिरफ्तार किया गया। आरोपी से एक एण्ड्रोईड मोबाईल फोन, दो सिम कार्ड, तीन बैंक चेकबुक, एक बैंक पासबुक, एक एटीएम कार्ड व मूल दस्तावेज, आरोपी आकाश कौरव से एक एण्ड्रोईड मोबाईल फोन, दो सिम कार्ड, एक बैंक चेकबुक, एक एटीएम कार्ड व मूल दस्तावेज एवं दूसरे आरोपी से भी एक एण्ड्रोईड मोबाईल फोन, तीन सिम कार्ड, जय माँ भवानी इंटरप्राईजेस के रजिस्ट्रेशन के दस्तावेज, जय माँ भवानी इंटरप्राईजेस के नाम की सील , एक बैंक चेकबुक, 19 बैंक एटीएम कार्ड व मूल दस्तावेज को जप्त किया गया है। आरोपी नकली दस्तावेजो का उपयोगकर बैंक में ओपन कराते है।अपराध में प्रयुक्त बैंक खाते में हुआ है करीबन 15 करोड का ट्रांजेक्शन। करेंट अकाउंट प्रकरण में पाये गये तथ्यों एवं साक्ष्यों के आधार पर विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज किया गया ।
सायबर क्राइम पुलिस की कार्यवाही,फर्जी वेबसाईड के माध्यम से इंवेस्टमेन्ट के नाम पर धोखाधडी करने वाले तीन को किया गिरफ्तार
भोपाल में 1800 करोड़ के नशीले पदार्थ बरामद,बकायदा फैक्ट्री में किया जा रहा था माल तैयार दो लोग गिरफ़्तार
October 7, 2024
No Comments
दुष्कर्म पीड़ित बच्चों महिलाओं के समाज में सशक्तिकरण और सहयोग हेतु झाँकी के माध्यम से दिया गया संदेश
October 7, 2024
No Comments
अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद की मासिक बैठक नगर के गेस्ट हाउस में हुई संपन्न
October 6, 2024
No Comments
डेंगू जैसे हैं चिकनगुनिया के लक्षण दिमाग पर कर रहा अटैक, क्यों बदल रहा है चिकनगुनिया का वायरस ?
October 5, 2024
No Comments
गांधी जयंती पर कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हुआ स्वच्छता दिवस कार्यक्रम
October 3, 2024
No Comments