बैंक कर्मचारी बनकर प्रलोभन दिखाकर क्रेडिट कार्ड बनाने के नाम पर ठगी करने वालों को सायबर क्राईम ने भेजा सलाखो के पीछे

भोपाल रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
विभिन्न बैंकों का क्रेडिट कार्ड बनाकर देने के बहाने फर्जी लिंक भेजकर बैंक खाते से कुल 60180 रू.राशि निकाल कर धोखाधडी की गई।जांच पर आए तथ्यो के आधार पर थाना क्राईम ब्रांच मे अपराध क्र. 68/24 धारा– 419,420 भादवि का कायम किया गया। जिसको गंभीरता से लेते हुये कार्यवाही प्रारंभ की गई। आरोपीयो द्वारा विभिन्न बैंक आईसीआईसीआई, एचडीएफसी बैंक का कर्मचारी बताकर लोगो को धोखाधडी पूर्वक फ्री मे क्रेडिट कार्ड बनाने का प्रलोभन देकर लिंक भेजते थे। लिंक मे जानकारी भरवाकर लोगो के खाते से धोखाधडी पूर्वक ठगी करते थे। पैसे लेने के लिए आरोपीगण खाते एवं कॉलिग करने के लिए मोबाईल न. टेलीग्राम एप से संपर्क कर प्राप्त करते थे। सायबर क्राईम जिला भोपाल की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर मैदानी स्तर पर प्राप्त साक्ष्यो एंव तकनीकी एनालिसिस के आधार पर प्राप्त साक्ष्यों के माध्यम से क्रेडिट कार्ड बनाने के नाम पर धोखाधडीपूर्वक ठगी करने बाले चार आरोपीयों को रोहिणी दिल्ली से गिरफ्तार किया गया एवं अपराध में प्रयुक्त दस मोबाईव फोन , नौ सिमकार्ड एवं बैंक पासबुक को जप्त किया गया। आरोपी पिछले चार महीने से कर रहे है ठगी आरोपीयों से अब तक धोखाधडी करके बीस लाख रू. के ट्रांजेक्शन की जानकारी प्राप्त हुई है।सायबर काईम संबंधित घटना घटित होने की सूचना भोपाल सायबर क्राइम के हेल्पलाइन नम्बर 9479990636 अथवा राष्ट्रीय हेल्पलाईन नंबर 1930 पर सूचित करें ।