बेला,औरैया(यूपी)। साले की गोदभराई में बेला थाना क्षेत्र के डगरुआपुर आए एक युवक का शव सोमवार तड़के खेत पर पेड़ से लटकता मिलने पर सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ पहुंची। साक्ष्य जुटाते हुए परिजनों को सूचना दी गई।
इटावा जनपद थाना ऊसराहार गांव आनंदपुर निवासी नीलेश (25) रविंद्र पाल के रूप में शव की शिनाख्त की गई। ग्रामीणों के मुताबिक नीलेश के साले की गोदभराई 18 नवंबर को थी। रविवार शाम पांच बजे वह वापस घर के लिए विदा हो गया था। इसी दौरान सोमवार सुबह नीलेश का शव फंदे पर मिलने से सनसनी फैल गई।
बेला थानाध्यक्ष सुधीर भारद्वाज ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। परिजन के आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। मृतक की जेब से आधार कार्ड मिला है, जिसके आधार पर परिजन को सूचना दे दी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।