संदिग्ध परिस्थितियों में मिला डिप्टी सीएमओ की पत्नी का शव, जांच में जुटी पुलिस

औरैया।अजीतमल कस्बे स्थित सीओ कालोनी में बने चिकित्सकों के आवास में रहने वाले औरैया में तैनात डिप्टी सीएमओ विक्रम स्वरूप की पत्नी का संदिग्ध परिस्थिति में शव मिला है। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। जिला अस्पताल में तैनात डिप्टी सीएमओ डा. विक्रम स्वरूप पुत्र राम स्वरूप पहले अजीतमल सीएचसी में तैनात थे, जिसके चलते वह अभी भी कॉलोनी में भवन की दूसरी मंजिल पर बने दो कमरो के आवास में अपनी दूसरी पत्नी सृष्टि 46 वर्ष के साथ रह रहे थे। उनकी पत्नी की तबियत काफी दिनों से खराब थी, जिससे वह चलने फिरने में भी लाचार थी। बुधवार को डॉ. विक्रम स्वरूप ने 112 पर सूचना दी कि उनकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली है। जब मौके पर पुलिस पहुंची तो उनकी पत्नी का शव जमीन पर पड़ा था तथा सिर पर चोट के निशान थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं डॉ. विकम्र स्वरूप ने बताया कि मंगलवार को उनके पिता की तबियत खराब थी जिन्हे दिखाने जाना था तभी उसकी पत्नी सृष्टि बेड से गिर गयी थी। भारी वजन होने के चलते उनको वह उठा नहीं सके। जिसके चलते उन्होंने यह कहते हुये कि जब सही हो जाओ तो उठ जाना और बाहर से ताला लगा कर अपने पिता को दिखाने चले गये। जब वह आज वापिस आये तो वह मृत मिलीं जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी थी। सूचना पर पहुंचे कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजकुमार एवं फारेसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाये। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी अशेाक कुमार ने बताया कि 112 पर डॉक्टर द्वारा पत्नी के सुसाइड करने की सूचना दी गयी थी। शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।

सायबर  जागरूकता अभियान अंतर्गत नगर सुरक्षा समिती के सदस्यो को जोडकर “नगर सुरक्षा सायबर समिती” का हुआ गठनAT रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेशपुलिस महानिदेशक महोदय के निर्देशन मे प्रदेशभर मे सायबर जागरूकता अभियान  ” सेफ क्लिक” दिनाक 01.02.2025 से 11.02.2025 तक संचालित किया जा रहा है ताकि सायबर अपराधो मे कमी लाई जा सके। सायबर जागरूकता अभियान आदेश के पालन मे  पुलिस उपायुक्त जोन-3 भोपाल रियाज इकबाल द्वारा जोन-3 के सभी थाना प्रभारियो के माध्यम से  स्कूल , कालेज, कोचिंग संस्थानो, सार्वजनिक स्थान  पर सायबर संबधी अपराधो के बारे मे जन जागरूकता  बढाने के लिये कार्यक्रम आयोजित करवाये जा रहे है। सायबर जागरूकता अभियान के दौरान दिनाक 10.02.25 को रीजनल कालेज श्यामला हिल्स भोपाल मे नगर सुरक्षा समिती के सदस्यो का एक दिवसीय सायबर सुरक्षा सबंधी सेमीनार का आयोजन किया गया सेमिनार मे पुलिस उपायुक्त एवं  श्रीमान अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त भोपाल के मार्गदर्शन मे प्रशिक्षण सत्र के दौरान उपस्थित प्रतिभागियो को सायबर सबंधी प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण मे उपस्थित सभी प्रतिभागियो को  सायबर अपराध के  मुख्य कारक “आलस्य”, “लालच”. “भय”  एवं  “अज्ञानता” के बारे मे बताया ।सायबर सेल प्रभारी द्वारा प्रशिक्षण सत्र के दौरान प्रतिभागियो को वर्तमान मे घटित हो रहे  सायबर अपराध , डिजिटल अरेस्टिग, फोन-पे के माध्यम से फ्राड, ओटीपी के माध्यम से फ्राड, आनलाईन शोपिंग के माध्यम से फ्राड, के बारे मे बताया गया एवं  भारत सरकार  द्वारा सायबर सुरक्षा के लिये बनाये गये  चक्षु पोर्टल , सपोर्ट  पोर्टल  एवं  संचार साथी एप के बारे मे बताया गया  सेमीनार के अंत मे नगरीय पुलिस  जोन-3 भोपाल के सभी थानो मे नई पहल करते हुए  ” नगर सुरक्षा सायबर समिती”  का गठन किया जाकर क्षेत्र मे जन जागरूकता बढाने हेतु  बताया गया है। गठित “नगर सुरक्षा सायबर समिती” पुलिस तथा जनता के मध्य सेतु का काम करते हुए जनता के साथ हो रहे आर्थिक अपराधो को रोकने मे पुलिस के लिये मील का पत्थर साबित  होगी इन समितियो के कार्य का मासिक रूप से  मुल्याकन किया जाकर  मासिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा।