कानपुर देहात, यूपी। जैसे जैसे श्रीराम जन्मभूमि में 22 जनवरी को रामलला के गर्भगृह में विराजमान होने का समय नजदीक आता जा रहा है वैसे वैसे रामभक्तों का उत्साह देखते बन रहा है। अयोध्या धाम श्रीराम जन्मभूमि में श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कर विराजमान होने का समय अब नजदीक आता जा रहा है । वैसे ही आरएसएस विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता गांव गली मोहल्लों में जाकर अयोध्या से आये अक्षत पीले चावल श्री राम का चित्र भेंट कर 22 जनवरी को दीपोत्सव मनाने की अपील कर रहे है । 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आरएसएस विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ता 1 जनवरी से 15 जनवरी तक अभियान चलाकर गांव गली मोहल्लों में घर घर पहुंचकर राम भक्तों को अक्षत पीले चावल और श्री राम का चित्र भेंट कर 22 जनवरी को दीपोत्सव मनाने की अपील कर रहे है।
भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा संपर्क अभियान के दौरान आज सैंथा , पुखरायां , रूरा , अकबरपुर , सरवनखेड़ा , गांव में रामभक्तों का भीड़ उमड़ पड़ी। 22 जनवरी को गांव को अयोध्या मानते हुए घर घर दीपावली मनाने का आग्रह करते हुए राम भक्तों ने प्रत्येक हिन्दू परिवार को अयोध्या से आये पूजित अक्षत के साथ श्रीराम का चित्र वितरण किया।सैंथा गांव में 22 जनवरी को भगवान श्रीराम जी का राजतिलक होने के साथ साथ सामूहिक शंखनाद और घंटनाद का कार्यक्रम भी किया जाएगा। संघ विचार परिवार द्वारा टोली बनाकर प्रत्येक घर मे राम मंदिर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया जा रहा है।जयश्रीराम के घोष के साथ रामभक्तों ने सम्पूर्ण गांव में भ्रमण किया और राममंदिर का चित्र तथा पत्रक वितरित किये।
वही आरएसएस जिला प्रचार प्रमुख प्रवीण मिश्रा ने बताया कि अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर 1 जनवरी से 15 जनवरी तक गांव गली मोहल्लों के हर घर में पहुंचकर रामभक्तों को अयोध्या से आये अक्षत पीले चावल और श्री राम का चित्र भेंट कर दीपोत्सव मनाने की अपील की गई है । साथ मंदिरों में भजन कीर्तन शंखनाद और घंटा बजाकर खुशियां मनाने की अपील की।