दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने शूटआउट के बाद नीरज बवानिया/नवीन बाली गैंग के एक शार्प शूटर को किया गिरफ्तार।


दिल्ली। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने शूटआउट के बाद नीरज बवानिया/नवीन बाली गैंग के एक शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम साहिल बताया गया है, जिस पर हत्या का प्रयास, डकैती आदि जैसे आठ आपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस ने इसके पास से एक देसी पिस्तौल में जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।

स्पेशल सेल के सावधान रेंज की टीम लिस्ट 1 महीने से साहिल की तलाश में डटी हुई थी पुलिस को एक स्पेसिफिक इनपुट मिला जिसके बाद पांडव नगर बस डिपो के पास है साहिल को पकड़ा गया है, वही पुलिस का कहना है कि जब पुलिस टीम ने साहिल को घेरा तो उसने पुलिस पर गोली चलाने के लिए पिस्तौल निकाल ली जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई और साहिल पर काबू पा लिया गया है।

पुलिस की गिरफ्त में नजर आ रहा यह बदमाश साहिल है जो नीरज बवानिया और नवीन वाली गैंग का शार्प शूटर है। स्पेशल सेल का दवा है कि साहिल मेरे बवानिया गैंग के बदमाशों को लॉजिस्टिक्स सपोर्ट उपलब्ध करवाता था इसके अलावा वह गैंग के लिए काम भी करता था पुलिस फिलहाल साहिल से पूछताछ कर रही है।