राम मंदिर की पावन प्रतिष्ठा के पर्व पर भक्तों ने श्रद्धा भाव से किया प्रसाद वितरण।

दिबियापुर,औरैया। करीब 500 वर्षों के बाद राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने पर देश विदेश में सभी जगह हर्ष उल्लास का माहोल बना हुआ है। इस पावन अवसर राम के भक्तों ने जगह-जगह जनपद में कार्यक्रम किए गए। नगर के सभी मंदिरों में सुंदरकांड व श्री राम चरित मानस का पाठ किया गया और भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इसी प्रकार नगर दिबियापुर के नगर पंचायत कार्यालय परिसर में बने मंदिर में भक्तों ने बड़े ही श्रद्धा भाव से प्रसाद का वितरण किया। राहगीरों को रोक रोककर सभी को प्रसाद वितरण किया और जय श्री राम के नारे लगाए।

प्राण प्रतिष्ठा के पावन पर्व पर राम के जयकारे लगाते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया।इस पावन अवसर पर अरविंदपोरवाल (पप्पू),मनोज पोरवाल, कपिल पोरवाल, सुनील पोरवाल,सौरभ शुक्ला,हर्ष पोरवाल,ऋषि पोरवाल, सत्यम गौतम,हर्षित पोरवाल,आकाश राजपूत,श्यामवीर सिंह समेत कई भक्तगण मौजूद रहे।