भोपाल रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
लोकसभा निर्वाचन – 2024 भोपाल संसदीय क्षेत्र क्रमांक-19 की मतगणना 4 जून को होगी। इसी के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी कौशेलेन्द्र विक्रम सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक ली तथा मतगणना में संलग्न अधिकारियों द्वारा अभी तक की गई तैयारियों की समीक्षा की। बैठक के पश्चात मतगणना स्थल पुरानी केंद्रीय जेल, अरेरा हिल्स का भ्रमण कर मतगणना के कक्षों का अवलोकन किया और सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ करने संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी, संयुक्त कलेक्टर, समस्त विधान सभा क्षेत्रों के एआरओ एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
