त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
कार्यों में गुणवत्ता ना पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों पर खासी नाराजगी व्यक्त की
Prayagraj,up: महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरीय) द्वारा अलोपीबाग इंटरमीडिएट पंपिंग स्टेशन से मम्फोर्डगंज सीवेज पंपिंग स्टेशन तक डक्टाइल आयरन सीवर राइजिंग मेन 1000 मिमी व्यास डी.आई. को बिछाने एवं क्रियान्वित करने के कराए जा रहे कार्यों का आज मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में कार्यों की भौतिक प्रगति सिर्फ 10% पाई गई जिसे कि अगले तीन माह की निर्धारित डेडलाइन में पूर्ण करना कठिन प्रतीत होता है। सड़क में मिट्टी एवं जीएसबी लेयर डालने का काम भी मानक के अनुरूप नहीं पाया गया। साथ ही आसपास के घरों में दिए जा रहे कनेक्शन को अस्थाई तौर पर जोड़ा गया था जिनकी भविष्य में क्षतिग्रस्त होने की संभावना है।
मंडलायुक्त ने कार्यों में गुणवत्ता ना पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों पर खासी नाराजगी व्यक्त की तथा उन्हें सभी कार्य पार्ट चार्ट के अनुसार करते हुए प्रतिदिन कम से कम 100 मीटर सीवर लाइन बिछाने के निर्देश दिए हैं। थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन एजेंसी को निरंतर कार्यों की गुणवत्ता की जांच करते रहने तथा किसी भी तरह का डायवर्जन पाए जाने पर मेला अधिकारी को सूचित करने को कहा है।