डॉ संगम मिश्र ने आज जमुना पार क्षेत्र में व्यापक जनसंपर्क किया।

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट

मेजा,प्रयागराज,यूपी। भाजपा के वरिष्ठ नेता व समाजसेवी डॉ. संगम मिश्र ने मेजा क्षेत्र के बभनी हेठार कुर्की कलां, सोरांव, जफरा मसौली व कठौली आदि गांवों में भ्रमण कर लोगों से व्यापक जनसंपर्क किया।


डॉ. संगम मिश्र ने बेरोजगारी पर पूछे गए प्रश्न के उत्तर में कहा यदि मैं यहां से सांसद बना तो क्षेत्र में बंद सभी कलाकारखानों को चालू कराउंगा। जिससे क्षेत्र के नौजवानों को बड़ी मात्रा में रोजगार प्राप्त होगा। लोगों से भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। उज्वला योजना के तहत बड़ी संख्या में गरीब परिवारों को फ्री में गैस सिलेंडर बांटे गए हैं। जिसका सबसे बड़ा फायदा उन गरीब माताओं बहनों को हुआ,जो धुएं में खाना बनाने को मजबूर थीं।

डॉ मिश्र ने आगे कहा कि मोदी सरकार ही एक मात्र ऐसी सरकार है,जो गरीबों और वंचितों व शोषित लोगों के लिए लगातार काम कर रही है। केंद्र की मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल में गरीबों और आर्थिक रूप से कमजोर लागों की मदद के लिए कई जनकल्याण कारी योजनाएं जिसमे जनधन, पीएम आवास, आयुष्मान भारत, किसान सम्मान निधि, उज्जवला समेत अन्य लाभकारी योजनाएं चल रही है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से एस. के.तिवारी डायरेक्टर सेंट्रल एकेडमी स्कूल प्रयागराज,शंकर देव त्रिपाठी प्रान्त संस्कृत प्रमुख विश्व हिंदू परिषद काशी प्रान्त, भाजपा नेता दिलीप शुक्ल,विवेक मिश्र, राजाराम चौधरी, रोलारक शुक्ला,यश विक्रम त्रिपाठी,आकाश पांडे,घनश्याम मिश्र आदि वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता एवं प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे।