त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
मेजा,प्रयागराज, यूपी। लाला लक्ष्मी नारायण डिग्री कॉलेज हॉस्टल परिसर में भर्ती होकर आए अग्निवीर, सैनिकों के सम्मान में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा की वरिष्ठ नेता डॉ संगम मिश्र ने भर्ती अग्नि वीर सैनिकों का माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत्, सम्मान किया।
वही डॉ संगम मिश्र ने कहा अगले वर्ष जब हमें अग्नि वीरों के सम्मान समारोह में आने का अवसर मिले तो,आज की संख्या से दोगुनी संख्या में हमारे जवान भर्ती होकर आएं। डॉ संगम मिश्र ने कहा हमें आपका सम्मान करने में अत्यंत गर्व की अनुभूति हो रही है। डॉ संगम मिश्र ने यमुनापार के युवाओं से बड़ी से बड़ी संख्या में सेना में जाने के लिए आह्वान् किया।डॉ संगम मिश्र ने कहा! मेरे लायक जो भी सहयोग बन पड़ेगा।मैं आपका सहयोग करने के लिए सदैव तैयार रहूंगा। जमुना पार के युवा साथी आ रही अपनी कठिनाइयों को हमें बताएं,हम उनके निराकरण के लिए भरसक प्रयास करूंगा।
डॉ संगम मिश्र ने कहा अग्निवीर, सैनिकों के बदौलत आज भारत की सीमाएं पूर्णतया सुरक्षित है।कोई दुश्मन हमारे देश के ऊपर आंख उठाकर नहीं देख सकता है। डॉ मिश्र इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भर्ती अग्निवीर दीपक मिश्र वेदौली, ऋतिक दुबे,शिवम तिवारी गोनौरा,सतीश बिंद्, योगेश रामनगर,विकास मारकंडे, संतोष कुमार व राहुल यादव आदि भर्ती अग्नि वीरों का कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा माला पहनाकर व अंग वस्त्र भेंट कर भव्य स्वागत्- सम्मान किया।
लाला लक्ष्मी नारायण डिग्री कॉलेज सिरसा के हॉस्टल परिसर में आए तमाम निर्बल,वंचित व गरीबों को डॉ संगम मिश्र ने साल कंबल भेंट किया। कार्यक्रम स्थल पर बाटी- चोखा का भव्य कार्यक्रम भी संपन्न हुआ।आए सभी लोगों ने ठंडी के मौसम में बाटी- चोखा का आनंद लिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिलीप शुक्ल भाजपा नेता,एस.के.तिवारी डायरेक्टर सेंट्रल अकादमी प्रयागराज,शंकरदेव त्रिपाठी प्रांत संस्कृत प्रमुख वि.हि.प. काशी प्रान्त, दिव्यांशू, राजाराम चौधरी घनश्याम ,आर्यन शुक्ल,विजय प्रकाश,अमरेश मिश्र, आदि बड़ी संख्या में युवा, खिलाड़ी,अग्निवीर व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।