त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
Prayagraj,up: एशिया के बड़े ट्रस्ट केपी ट्रस्ट के ऊपर लम्बे समय से राज करने वाले चौधरी परिवार का दबदबा समाप्त करके चुनाव जीतने वाले डॉ सुशील सिन्हा ने नए साल के पहले दिन कार्यभार ग्रहण कर लिया। कहा जाता है की वर्तमान अध्यक्ष चौधरी जीतेन्द्र नाथ सिंह कली तबियत न सही होने की वजह से डॉ सिन्हा ने कायस्थ पाठशाला में न लेकर चार्ज अध्यक्ष के घर से लिया।
केपी ट्रस्ट का चार्ज लेने के बाद कायस्थ पाठशाला मुख्यालय ए नव निर्वाचित अध्यक्ष डॉ सिन्हा को समर्थकों ने फूल मालाओं से लाद दिया और डॉ सिन्हा ने मुंशी काली प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण करके अध्यक्ष की कुर्सी संभाली। पत्रकारों से बात करते हुए डॉ सिन्हा ने बताया की क्यास्थ पाठशाला में सुधार को आगे बढ़ाना है और अपनी प्राथमिकताओं को पूरा करना है।
विदित हो कि डॉ सिन्हा ने केपी ट्रस्ट चुनाव में बड़े बड़े वायदे किये हैं जिसमें सौ रुपये में ऑनलाइन सदस्य्ता , अस्पताल , उनिवर्सिटी , इंजीनियरिंग कॉलेज , धर्मशाला , बालूद बैंक आदि शामिल हैं , अब देखना होगा कि कितना वायदा पूरा होगा। अभी नव निर्वाचित अध्यक्ष को अपना महामंत्री और 30 कार्यकारिणी सदस्यों को नॉमिनेट करना होगा।