प्रयागराज, यूपी। जनपद प्रयागराज में हाईकोर्ट पानी की टंकी के समीप स्थित खुसरो बाग रेलवे उपरिगामी सेतु (आर0ओ0बी0 नं0 38-सी, हावड़ा दिल्ली रेल मार्ग किमी0 826/25-27, निकट डीएसए ग्राउण्ड) के क्षतिग्रस्त हो जानें के फलस्वरूप, इस पर ट्रैफिक बंद कराये जानें के सम्बंध में अपर जिलाधिकारी (नगर) प्रयागराज की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में लोक निर्माण विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि पूर्व में किये गये विभिन्न निरीक्षणों में तथा दिनांक 06.02.2024 को प्रमुख अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग द्वारा किये गये निरीक्षणों में सेतु की क्षतिग्रस्त स्थिति एवं उत्तरोत्तर खराब होती जा रही है स्थिति के दृष्टिगत सेतु को उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा की दृष्टि से सेतु को बंद कराते हुए यातायात की वैकल्पिक व्यवस्था किये जानें की संस्तुति की गयी है।
बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं प्रतिभागियों द्वारा उपरोक्त निरीक्षणोंपरान्त रिपोर्ट के दृष्टिगत सेतु की क्षतिग्रस्त स्थिति को देखते हुए जनहित में भारी वाहनों एवं चार पहिया वाहनों के लिए बंद कराये जानें का एकमत से निर्णय लिया गया। पुल पर पैदल एवं 02 पहिया वाहनों को चलाया जा सकता है। यह भी निर्णय लिया गया कि यातायात को सुचारू रूप से चलाये जानें हेतु वैकल्पिक रूप से इस पुल के बगल में नवनिर्मित आर0ओ0बी0 को सुगम यातायात हेतु आने-जानें के लिए उपयोग में लाया जाय। यातायात की दृष्टि से दूसरी वैकल्पिक मार्ग व्यवस्था हेतु हाईकोर्ट से चौफटका उपरिगामी सेतु खुसरो बाग होते हुए जंक्शन तक प्रयोग में लाया जाय। उपरोक्तानुसार व्यवस्था को दिनांक 11.02.2024 (रविवार) से लागू किया जायेगा।
बैठक में कामिनी कौशल, प्रतिनिधि, मुख्य अभियन्ता, प्रयागराज क्षेत्र, लो0नि0वि0, प्रयागराज, पी0के0 राय, अधिशासी अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड, लो0नि0वि0, प्रयागराज, नवीन कुमार, अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड-3, लो0नि0वि0, प्रयागराज, शैलेश सिंह, एडीसीपी, यातायात, प्रयागराज, मनोज कुमार, सहायक अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड, लो0नि0वि0, प्रयागराज, अभिषेक कुमार सिंह, अधिशासी अभियन्ता, नि0खं0-2 (प्र0प0), लो0नि0वि0, प्रयागराज, रमेश राय, अभियन्ता, बेलन नहर प्रखण्ड, सिंचाई विभाग, प्रयागराज, अजीत कुमार, अधिशासी अभियन्ता, नगर निगम, प्रयागराज, अनिल कुमार, अधिशासी अभियन्ता, नगर निगम, प्रयागराज, अमरेन्द कुमार, प्रोजेक्ट मैनेजर, सेतु निगम, प्रयागराज, महेन्द्र कुमार पाण्डेय, परिवहन विभाग, प्रयागराज, अमित कुमार, सहायक अभियन्ता, राष्ट्रीय मार्ग, प्रयागराज, सुजीत कुमार सोनी, एनएचएआई, पीआईयू, प्रयागराज, रघुनाथ द्विवेदी, अध्यक्ष, टैम्पो टैक्सी यूनियन, प्रयागराज अदि मजीद रहे।