न्याय न मिलने पर कलेक्ट्रेट परिसर में आमरण अनशन पर बैठा परिवार, पीड़ित ने कहा जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक यूं ही धरने पर बैठे रहेंगे
कानपुर देहात,up: रसूलाबाद तहसील क्षेत्र के प्रसाद पुरवा गांव का है, जहां के रहने वाले किसान लाखन सिंह की जमीन पर ग्राम प्रधान ने सांठ-गांठ कर तहसील प्रशासन के साथ मिल रविवार के दिन रात 9 बजे उनकी जमीन पर बुलडोजर चलवा दिया और सड़क का निर्माण कर दिया इसके बाद पीड़ित लाखन सिंह ने तहसील के अधिकारियों से लेकर जिले के अधिकारियों तक शिकायत करता रहा लेकिन किसी ने भी पीड़ित की एक न सुनी पीड़ित लगातार न्याय की आस लिए अधिकारियों की चौखट के चक्कर लगाता रहा और अंत में जब कड़े प्रयासों के बाद भी न्याय ना मिला तो पीड़ित लाखन सिंह अपनी पत्नी फुल श्री और बेटी के साथ माती कलेक्ट्रेट परिसर में आमरण अनशन पर बैठ गया। उन्होंने साफ तौर से बताया है कि उनकी जमीन पर बुलडोजर चलवा कर सड़क का निर्माण करने में ग्राम प्रधान की सांठ-गांठ है, और उनको कभी कार्य से संबंधित नोटिस भी नहीं दिया गया, जिसके चलते पीड़ित परिवार लगातार परेशान नजर आ रहा है और न्याय की दरकार लिए आमरण अनशन पर बैठा है।
वही आमरण अनशन पर बैठे परिवार से उसकी समस्या जानने पहुंचे जिले के अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार ने बताया कि पीड़ित की जमीन जिस गाटा संख्या में है वही करीब 3 बीघे सरकारी जमीन भी है जिसकी पैमाइश करने के आदेश दिए गए हैं पीड़ित की जितनी भी जमीन होगी वह निकाल कर पीड़ित को दी जाएगी साथ ही रविवार को छुट्टी के दिन रात्रि में बुलडोजर चालवाने में कौन शामिल रहा है, इसकी भी जांच कराई जाएगी। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है और प्रशासन उसे निभाएगा।