नगर निगम एवं रेलवे के सयुंक्त प्रयास से 12 माह बाद मुबारकपुर कोटवा की गलियों में अवरुद्ध पानी निकला।

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट

Prayagraj,up: शहर पश्चिमी में झलवा के अंतर्गत मुबारकपुर कोटवा में रहने वाले लगभग दो हजार नागरिकों का पानी निकासी बंद होने से जीवन दुभर हो गया था,घर छोड़ने को मजबूर हुए शीर्षक खबर का असर से नगर निगम और रेलवे के सयुंक्त प्रयास से शनिवार को पानी की निकासी बनी।


 दरअसल पिछले एक साल से कोटवा की गलियों में घरों का गंदा/बरसाती पानी की निकासी रेलवे विभाग द्वारा बंद करने के बाद से मच्छरों के अटैक से जीना मुश्किल हो गया हैं। विगत दिनों स्थानीय पार्षद प्रीति साहू और भाजपा महानगर कोषाध्यक्ष राम लोचन साहू एवं मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी के हस्तक्षेप के बाद रेलवे विभाग और नगर निगम के सयुंक्त प्रयास से पानी निकासी का रास्ता निकला। नगर निगम ने दो पम्पिग मशीन लगाकर पानी निकालने में लगाया। मुबारकपुर कोटवा वासियों में खुशियाँ छायी उन्होंने शहर पश्चिमी विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।


रेलवे विभाग द्वारा तीसरी लाइन बिछाने का काम लगा हुआ हैं। जिस वजह से पानी निकासी बंद हो गया। इस समय तीसरी लाइन बिछाने का काम जोरों हैं। ट्रेनों की सुरक्षा के लिए दीवार बनाई जाने की योजना भी हैं। दीवार बनने और पानी निकासी न होने से कोटवा वासियों का संकट का दौर शुरू हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया था कि पानी निकासी बगल के तालाब में तक जाता था जिस तालाब को रेलवे ने पाट दिया था जिससे पानी निकासी भी बंद हो गया अब बारिश होने पर घरों में पानी भर जा रहा हैं। मीडिया में खबर निकलने पर पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के पहल पर पानी निकासी के लिए रेलवे विभाग और नगर निगम ने कदम बढ़ाया। रेलवे विभाग 44 नंबर पुलिया से मुबारकपुर कोटवा का पानी निकालने योजना बनायीं हैं। भाजपा नेता राम लोचन साहू ने बताया कि अंडरपास निर्माण के लिए जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल महाप्रबंधक रेलवे एनसीआर से मिलेगा।

सायबर  जागरूकता अभियान अंतर्गत नगर सुरक्षा समिती के सदस्यो को जोडकर “नगर सुरक्षा सायबर समिती” का हुआ गठनAT रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेशपुलिस महानिदेशक महोदय के निर्देशन मे प्रदेशभर मे सायबर जागरूकता अभियान  ” सेफ क्लिक” दिनाक 01.02.2025 से 11.02.2025 तक संचालित किया जा रहा है ताकि सायबर अपराधो मे कमी लाई जा सके। सायबर जागरूकता अभियान आदेश के पालन मे  पुलिस उपायुक्त जोन-3 भोपाल रियाज इकबाल द्वारा जोन-3 के सभी थाना प्रभारियो के माध्यम से  स्कूल , कालेज, कोचिंग संस्थानो, सार्वजनिक स्थान  पर सायबर संबधी अपराधो के बारे मे जन जागरूकता  बढाने के लिये कार्यक्रम आयोजित करवाये जा रहे है। सायबर जागरूकता अभियान के दौरान दिनाक 10.02.25 को रीजनल कालेज श्यामला हिल्स भोपाल मे नगर सुरक्षा समिती के सदस्यो का एक दिवसीय सायबर सुरक्षा सबंधी सेमीनार का आयोजन किया गया सेमिनार मे पुलिस उपायुक्त एवं  श्रीमान अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त भोपाल के मार्गदर्शन मे प्रशिक्षण सत्र के दौरान उपस्थित प्रतिभागियो को सायबर सबंधी प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण मे उपस्थित सभी प्रतिभागियो को  सायबर अपराध के  मुख्य कारक “आलस्य”, “लालच”. “भय”  एवं  “अज्ञानता” के बारे मे बताया ।सायबर सेल प्रभारी द्वारा प्रशिक्षण सत्र के दौरान प्रतिभागियो को वर्तमान मे घटित हो रहे  सायबर अपराध , डिजिटल अरेस्टिग, फोन-पे के माध्यम से फ्राड, ओटीपी के माध्यम से फ्राड, आनलाईन शोपिंग के माध्यम से फ्राड, के बारे मे बताया गया एवं  भारत सरकार  द्वारा सायबर सुरक्षा के लिये बनाये गये  चक्षु पोर्टल , सपोर्ट  पोर्टल  एवं  संचार साथी एप के बारे मे बताया गया  सेमीनार के अंत मे नगरीय पुलिस  जोन-3 भोपाल के सभी थानो मे नई पहल करते हुए  ” नगर सुरक्षा सायबर समिती”  का गठन किया जाकर क्षेत्र मे जन जागरूकता बढाने हेतु  बताया गया है। गठित “नगर सुरक्षा सायबर समिती” पुलिस तथा जनता के मध्य सेतु का काम करते हुए जनता के साथ हो रहे आर्थिक अपराधो को रोकने मे पुलिस के लिये मील का पत्थर साबित  होगी इन समितियो के कार्य का मासिक रूप से  मुल्याकन किया जाकर  मासिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा।