चित्रकारी एवं भाषण प्रतियोगिता में बच्चों की बढ़-चढ़कर भागीदारी।

प्रयागराज,यूपी। एंग्लों बंगाली इंटर कालेज परिसर में चल रहे प्रयागराज पुस्तक मेले के छठे दिन आज जहां पुस्तक प्रेमी प्रकाशन के स्टालों से किताबों के बारे में जानकारी और खरीददारी कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर मेले में बने साहित्यिक मंच पर बच्चों को मेले से जोड़ने के लिये चित्रकारी और भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी।

आयोजकों द्वारा इसकी सूचना पहले से ही मेले में आने वाले अभिभावकों, बच्चों के साथ-साथ शहर के तमाम स्कूलों को भी दी गयी थी। आयोजकों द्वारा बताया गया लगभग 300 बच्चों ने चित्रकारी के लिये रजिस्ट्रेशन कराया था। चित्रकारी के लिये कोई विषय निर्धारित नहीं किया गया था। प्रतियोगी छात्र-छात्राओं को अपनी स्वेच्छा से चित्र बनाने की छूट थी। यही कारण था कि कोई राम तो कोई हनुमान, कोई मंदिर तो कोई मस्जिद, कोई नदी तो कोई नाला, कोई वृक्ष तो कोई पंक्षी बनाने में मशगूल रहे। फोर्सवन बुक्स, अग्रवाल सर्व शिक्षा शिक्षा ट्रस्ट और प्रयागराज के सहयोग से आयोजित इस तृतीय पुस्तक मेले की थीम इस बार ‘ज्ञान कुंभ’ है।
पुस्तक मेले के आयोजक मनोज सिंह चन्देल ने बताया कि सांस्कृतिक मंच से हिन्दी और अंग्रेजी भाषा में भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गयी। प्रतियोगिता तीन वर्गो में विभाजित की गयी थी। गु्रप ए वर्ग में 7 वर्ष से लेकर 10 वर्ष तक के बच्चे, गु्रप बी में 11 से 14 और गु्रप सी में 15 से लेकर 18 वर्ष के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में बच्चों ने शिक्षा, पर्यावरण प्रदूषण, विज्ञान की उपलब्धियाॅ और स्वच्छ भारत आदि विषयों पर अपना-अपना पक्ष रखा। बीच-बीच में कुछ बच्चों ने गीत भी गाये। भाषण प्रतियोगिता में बेतहर भाषण करने वाले बच्चों को पुरस्कृत करने के लिये दो सदस्यीय समिति बनाई गयी थी, जिसमें शिक्षक तौसीफ इकबाल और बुकवाला स्टाल से जुड़े शुभम अग्रवाल थे। आयोजकों द्वारा बताया गया कि दोनों प्रतियोगिता के विजेता बच्चों की सूचना उनके अभिभावकों और स्कूलों को अगले दो दिनों में दी जाएगी। मेला समापन दिवस 31 दिसम्बर को विजयी छात्र-छात्राओं को प्राइज मनी मदन यूनिफार्म द्वारा और सर्टिफिकेट फस्र्ट क्राई द्वारा इसी पुस्तक मेले के सांस्कृतिक मंच से प्रदान की जाएगी। साथ ही सभी प्रतिभागियों को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।


बच्चों के लिये आयोजित चित्रकारी और भाषण प्रतियोगिता के सम्बंध में सह-संयोजक मनीष गर्ग ने बताया कि आज की ड्राइंग और भाषण प्रतियोगिता बुकवाला द्वारा आयोजित की गयी थी। बताया कि आज के डिजीटल युग में बच्चे सिर्फ मोबाइल से जुड़े रहना चाहते हैं, किताबों के प्रति उनकी रूचि लगातार कम होती जा रही है। ऐसे में बच्चों को पुस्तकें पढ़ने हेतु प्रोत्साहित करने के लिये इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये गये। पुस्तक मेले की तिथि निर्धारित होने के साथ ही इस कार्यक्रम की तैयारी चल रही थी।

रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम, सिविल लाइन्स व्यापार मंडल, रक्त संकल्प का प्रतियोगिता कराने में विशेष योगदान रहा। मनीष ने बताया कि सभी प्रतिभागी बच्चों की चित्रकारी को मेले में प्रदर्शित भी किया जाएगा। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये अभिभावकों, शिक्षकों और स्कूलों के प्रधानाचार्यों के प्रति आभार जताते हुये उन्हें धन्याद ज्ञापित किया।