भोपाल से देवेन्द्र कुमार जैन की रिपोर्ट
भोपाल, एमपी। 15 जनवरी को भोपाल पुलिस कमिश्नरेट एवं आरम्भ संस्था के समन्वय तथा यूनिसेफ के तकनीकी सहयोग से भोपाल कमिश्नरेट के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के लिए बाल संरक्षण के सभी विषयों एवं बच्चों की सुरक्षा से संबंधित अधिनियमों पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य रूप से ए सी पी, डी सी पी मुख्यालय,साइबर , डी सी पी जोन 2 ,सहित सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी एवं यूनिसेफ मध्यप्रदेश से बाल संरक्षण विशेषज्ञ , बाल संरक्षण अधिकारी, सलाहकार, आरम्भ एवं बचपन, उदय संस्था के टीम सदस्य शामिल रहे।
कार्यक्रम निम्न चरणों में संचालित हुआ
ए सी पी अवधेश गोस्वामी द्वारा कार्यशाला की औपचारिक रूप से शुरूआत की गई और अधिकारियों को कार्यशाला के उद्देश्य एवं गंभीरता के विषय में बताया गया। बाल संरक्षण अधिकारी यूनिसेफ मध्यप्रदेश द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बाल अधिकार समझौता, बच्चों के अधिकारी एवं मध्यप्रदेश में बच्चों की स्थिति से अवगत करवाया गया। किशोर न्याय अधिनियम के अंतर्गत बालक के बेहतर हित को ध्यान में रखते हुए न्यायिक प्रक्रिया के पालन पर अपनी बात रखी गई एवं जेजे एक्ट के प्रारूपो एवं व्यवस्थाओं से जुड़े प्रावधानों से अवगत कराया गया। पॉक्सो एक्ट के मुख्य प्रावधानों को बताया गया एवं केस स्टोरी के मध्य पॉक्सो एक्ट के मुख्य प्रावधानों को अवगत कराया गया, पॉक्सो पीडि़त बालकों के चिकित्सीय परीक्षण एव बेहतर पुर्नवास प्रक्रिया संबंधी विषयों पर चर्चा की गई।
मध्यप्रदेश राज्य एवं भोपाल पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत संचालित योजनाओं एवं अभिनव प्रयासों की जानकारी दी गई एवं अधिकारियों को अपने अपने में क्षेत्र में पुलिसिंग करनें हेतु स्वयं सेवी संगठनो से समन्वय स्थापित करनें के लिए प्रोत्साहित किया गया। साथ ही भोपाल पुलिस द्वारा महिला एवं बाल अपराधों की रोकथाम हेतु किए गए नवाचारों एवं अभियानों से अवगत कराया गया एवं भोपाल पुलिस कमिश्नरेट के कार्यों एवं उपलब्धियों की सराहना की । बाल संरक्षण विशेषज्ञ, यूनिसेफ द्वारा भोपाल शहर में सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने हेतु निशातपुरा थाना प्रभारी रूपेश दुबे को सम्मानित किया गया, साथ ही आगामी समय में कमिश्नर सर के मार्गदर्शन में ऐसे अन्य प्रयासों के लिए भी प्रोत्साहित किया गया।
कार्यशाला के अंत में डी सी पी द्वारा आगामी माह में भोपाल नगरीय पुलिस के अंतर्गत आने वाले समस्त जोन में जोन स्तरीय कार्यशाला हेतु कार्ययोजना तैयार कि गई एवं यूनिसेफ, आरम्भ टीम के धन्यवाद के साथ कार्यशाला का समापन किया गया।