यमुना पार के गांवों में डॉ संगम मिश्र टीम द्वारा व्यापक जनसंपर्क किया गया।

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट


Prayagraj,up: इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र के जमुना पार के कई गांवों में भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ संगम मिश्र की टीम ने व्यापक जन संपर्क किया। सोनवै,छीड़ी,लालापुर,डेराबारी आदि गांव में भ्रमण कर लोगों से जनसंपर्क किया गया। लोगों से भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। क्षेत्र के लोगों ने उज्ज्ला योजना,घर-घर नल योजना,कोरोना काल से आज तक मुफ्त खाद्यान्न वितरण योजना, आयुष्मान भारत,किसान सम्मन निधि,पी एम आवास आदि योजनाओं को काफी साराहा।

कार्यक्रमों में एसके तिवारी डायरेक्टर सेंट्रल एकेडमी स्कूल प्रयागराज एवं शंकर देव त्रिपाठी प्रान्त संस्कृत प्रमुख विश्व हिंदू परिषद काशी प्रान्त ने केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित की योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजा बाबू पाठक, घनश्याम मिश्र,
शरद पांडे,राधे रमण शुक्ल,पंकज द्विवेदी, अक्षयवट नाथ पांडे, कृष्ण आसरे मिश्र आदि बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं क्षेत्र के सम्माननीय लोग उपस्थित थे।