त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
Prayagraj, up: महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा कराए जा रहे विभिन्न कार्यों का निरीक्षण आज मेला अधिकारी, कुंभ मेला विजय किरन आनंद द्वारा किया गया। उन्होंने प्राधिकरण द्वारा बनाई जा रही 12 सड़कों का निरीक्षण किया तथा वहां पर कार्यों की प्रगति धीमी पाए जाने पर असंतोष व्यक्त किया। कई सड़कों पर ड्रेन का कार्य चल रहा है जिसे उन्होंने मार्च 2024 तक अनिवार्य रूप से समाप्त करते हुए सभी सड़कों का काम भी मई 2024 तक खत्म करने के निर्देश दिए हैं।
मेला अधिकारी ने सभी संबंधित अभियंताओं एवं ठेकेदारों को फरवरी 2024 तक के ड्रेनेज, जीएसईबी, एंक्रोचमेंट रिमूवल तथा पेड़ों को हटाने के कार्यों का लक्ष्य दे दिया है। दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष काम पूर्ण न होने पर संबंधित ठेकेदारों एवं अभियंताओं का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
12 सड़कें जिनका निरीक्षण आज किया गया व निम्नवत हैं
1) झूंसी स्थित कटका तिराहे (नरेश गार्डेन) से झूसी बस स्टैण्ड तिराहे तक सड़क के चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं सौन्दर्गीकरण का कार्य।
2) झूंसी बस स्टैण्ड तिराहे से गंगा नदी तट तक सड़क चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं सौन्दर्याकरण का कार्य।
3) झूंसी क्षेत्र में लोटस अस्पताल से कटका रोड तक सड़क के चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं सौन्दर्याकरण का कार्य।
4) अन्दावा चौराहा से सहसों चौराहा तक डिवाइडर पर ग्रीनरी विकसित करने एवं अनुरक्षण का कार्य।
5) झूंसी स्थित जी०टी० रोड (छतनाग रोड) से छतनाग घाट तक आर०सी०सी० रोड के चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण व सौन्दर्याकरण का कार्य।
6) अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क गेट नं 06 से संगम पेट्रोल पम्प क्रासिंग सोहबतियाबाग तक सड़क के चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण व सौन्दर्याकरण का कार्य।
7) अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क में पॉण्ड एवं बोटिंग का विकास कार्य।
8) स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय से महात्मा गांधी मार्ग तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य ।
9) मा० उच्च न्यायालय के सामने स्थित उपरिगामी सेतु के दोनों तरफ * की सड़क के चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण व सौन्दर्गीकरण का कार्य।
10) इविंग क्रिश्चियन कालेज से नुरुल्ला रोड तक सड़क चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण व सौन्दर्याकरण का कार्य।
11) कोठापार्चा चौराहे से रामभवन चौराहे तक सड़क का चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं सौन्दर्गीकरण ।
12) कौठापार्चा चौराहे से थाना कीडगंज होते हुए नये यमुना ब्रिज तक सड़क का चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं सौन्दर्याकरण।