सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों के लिए विदाई एवं सम्मान समारोह आयोजित पुलिस आयुक्त ने दी शुभकामनाएं।

भोपाल से देवेन्द्र कुमार जैन की रिपोर्ट


भोपाल, एमपी। भोपाल पुलिस में लम्बे सेवाकाल उपरांत सेवानिवृत्त हुए 20 अधिकारियों,कर्मचारियों के लिए आयुक्त कार्यालय सभागार में सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वारा सेवानिवृत्त सभी अधिकारियों को भावभीनी विदाई देकर स्वस्थ्य एवं सुखी जीवन की शुभकामनाएं दी।


विदाई समारोह के अवसर पर सेवानिवृत्त अधिकारियों ने अपने सेवाकाल के दौरान की महत्वपूर्ण घटनाओं एवं पलों को सभी से साझा किए, साथ ही माता-पिता, पत्नी एवं बच्चों के सपोर्ट,सहयोग को याद करते हुए भोपाल पुलिस तथा मध्यप्रदेश पुलिस विभाग के सभी अधिकारियों के मार्गदर्शन व सहयोग के लिए आधार व्यक्त कर धन्यवाद दिया, साथ ही परिजनों ने भी पुलिस के प्रति समर्पण एवं भावनाओं को व्यक्त करते हुए पुलिस विभाग का आभार जताया।


इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने अपने संबोधन में ने सभी अधिकारियों तथा उनके परिजनों को सेवानिवृत्ति की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद सभी की दिनचर्या में अक्सर बहुत ही ज्यादा परिवर्तन आ जाता है इस कारण स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पाते हैं जिससे शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य खराब हो जाता है। स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है, वृद्धावस्था में स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील रहेंl इसलिए आप सभी से आग्रह है कृपया अपने आप को हमेशा व्यस्त रखे एवं फिट रहे ताकि अपना एवं अपने परिवार का बखूबी से ध्यान रख सके। अगर सेवाकाल के दौरान आपके कोई ख्वाब या योजना अधूरी रह गई हो तो उसे अवश्य पूरा करें।

भोपाल पुलिस परिवार हमेशा आप लोगों के साथ है, आपके परिवार मे कभी कोई जरूरत लगे तो बेझिझक अधिकारियों से सम्पर्क कर सकते हैं। आप सभी को स्वस्थ्य एवं सुखी सेवानिवृत्त जीवन की अनंत शुभकामनाएं। उपरांत पुलिस उपायुक्त मुख्यालय ने उपस्थित सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं उनके परिजनों का भोपाल पुलिस की ओर से आभार व्यक्त करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।