ब्यूरो चीफ सुरेश भाटी की रिपोर्ट
बुलंदशहर,यूपी। रविवार को सिकंदराबाद स्थित एक होटल में भारतीय किसान यूनियन इंडिया की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष पहलवान मुनेंद्र गुर्जर ने की।
बैठक में सिकंदराबाद क्षेत्र में कुछ फैक्ट्री द्वारा जलवायु एवं ध्वनि प्रदूषण द्वारा लोगों को हानि पहुंचाए जाने की समस्या को लेकर चर्चा हुई। राष्ट्रीय महासचिव आबिद अली ने बताया कि शासन प्रशासन को इस संबंध में कई बार अवगत कराया जा चुका है परंतु शासन द्वारा प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्री पर अभी तक कोई अंकुश नहीं लगाया गया है।
वही राष्ट्रीय अध्यक्ष पहलवान मुनेंद्र गुर्जर ने कहा कि आवारा पशुओं की रोकथाम की व्यवस्था की जाए और साथ ही फसलों की बुवाई के लिए खाद व बीज की उचित व्यवस्था कराए जाने की भी मांग समय से और उचित मात्रा में पूरी की जाए यदि शासन द्वारा इन सभी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो यूनियन को इसके लिए आंदोलन करने के लिए विवश होना पड़ेगा।
जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी। बैठक में महासचिव एडवोकेट आबिद अली, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र नेताजी, राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा देवव्रत धामा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मोहित बैसला, राष्ट्रीय प्रभारी आनंद विकल, प्रदेश सचिव एडवोकेट आलोक शर्मा, जिला अध्यक्ष बुलंदशहर ऋषि चौधरी, जिला प्रभारी आजाद भाटी, इरशाद अंसारी, इरफान कुरैशी, सोनू भाटी, अनुज यादव, सुंदर यादव, सचिन चौधरी, रवि प्रधान, नितिन गुर्जर, मोबिन सैफी आदि लोग उपस्थित रहे मीटिंग का संचालन राष्ट्रीय मुख्य सचिव आबिद अली ने किया।