हरदा जिले में अवैध पटाखा फेक्ट्री में आग, कई लोगो की मौत,बड़ी सँख्या में लोग घायल,मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री ने जताया दुख

भोपाल । रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
मध्यप्रदेश के हरदा जिले में बिना लाइसेंस के संचालित एक अवैध पटाखा फैक्ट्री आग की भेंट चढ़ गयी। आग लगने के बाद विस्फोटों के साथ कई भीषण धमाके हुए जिससे आसपास के इलाकों में रहने वाले सैंकड़ो लोग दहशत में आ गए। इस भीषण दुर्घटना कि चपेट में आने से कई लोगों के गंभीर घायल तथा कई की मृत्यु होने के समाचार हैं। घटना में कई मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। प्रधानमंत्री ने इस दुर्घटना पर दुख जताया उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर लिखा है कि घटना में मृतक के परिवार को दो लाख रुपये तथा घायलों को पचास हजार रुपये प्रधानमंत्री राहत कोश से देने की घोषणा की। वहीं भोपाल में हरदा की हृदयविदारक घटना के दृष्टिगत मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने तत्काल बैठक कर अधिकारियों को राहत कार्यों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों को जारी किए। तथा कहा कि घटनास्थल पर जाकर तत्काल सहायता प्रदान की जाए। इंदौर, भोपाल से फायर ब्रिगेड की दमकलों को आग पर काबू पाने भेजा गया। घायलों को भोपाल तथा इंदौर के मेडिकल कालेजों और एम्स भोपाल में बर्न यूनिट को आवश्यक तैयारी करने को कहा गया । लगातार हुए धमाकों से आसमान पर आग और धुँआ दूर तक दिखाई दे रहे थे । पटाखे फेक्ट्री में कई मजदूर काम करते हैं। तथा अवैध रूप से हजारों क्विंटल बारुद रखा गया था। मंगलवार को हुई इस भीषण दुर्घटना के सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आये । जिनमें धमाके होते हुए तथा दहशत से लोग जान बचाकर भागते दिखाई दे रहे हैं।