फिरोजाबाद, यूपी। कल सुबह एक दिल दहला ने वाला हादसा सामने आया इस हादसे ने पांच घरों के चिरागों को बुझा दिया शिकोहाबाद।
दरअसल फिरोजाबाद के रहने वाले पांच युवा स्विफ्ट गाड़ी से दिल्ली जा रहे थे। पांच लड़कों में से चार लड़के दिल्ली में नौकरी करते हैं व एक कैब ड्राइवर था। चारों लड़के सुबह दिल्ली जाने के लिए निकले थे, कैब ड्राइवर और एक लड़का शिकोहाबाद से बैठे थे। वहीं फिरोजाबाद जैन मंदिर से तीन लड़कों को और बैठाया था, उसके बाद यह दिल्ली के लिए रवाना हो गए। रास्ते में यमुना एक्सप्रेसवे मथुरा के पास एक वोल्वो बस के टायर फटने से डिवाइडर से टकरा गई और रोड पर तिरछी खड़ी हो गई। बस में आग लग चुकी थी बस की सवारीयो ने गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई। लेकिन उसी वक्त आगरा की तरफ से सिफ्ट डिजायर गाड़ी तेज गति से बस से टकरा गई, जिससे गाड़ी में भीषण आग लग गई। गाड़ी टकराते ही गाड़ी के सारे शीशे लॉक हो गए और पूरी तरीके से गाड़ी को आग ने अपनी आगोश में ले लिया जिससे कार के अंदर बैठे पांचो युवक जिंदा जल गए।
मोके पर मौजूद एक व्यक्ति ने आंखों देखी पूरी घटना को बताया। उसका कहना था कि बस और कार की भयानक टक्कर हुई जिससे दोनों में भीषण आग लग गई। आग लगने से कार के अंदर बैठे पांच लोग जिंदा जल गए। मौके पर आग लगने के बाद 1 घंटे से भी ज्यादा समय होने पर दमकल की गाड़ी नहीं पहुंची। दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी-लंबी लाइन लग गई। मौके पर काफी देर बाद दमकल की गाड़ी पहुंची आग बुझाने के बाद सभी पांचो शवो को मथुरा पोस्टपार्टम हाउस भिजवाया गया। दोपहर करीब 1:00 बजे के बाद यह मालूम हुआ कि कार में सवार पांचो लड़के फिरोजाबाद के रहने वाले हैं। पुलिस ने परिजनों को इस घटना की खबर दी उसी समय परिजन मथुरा के लिए निकल गए।
पांचो मारने वालों के नाम
1 – जैद खान 22 वर्ष निवासी मुस्ताक मंजिल फिरोजाबाद।
2 – अंशुमन यादव निवासी शंभू नगर शिकोहाबाद।
3 – सरवर हुसैन मोहल्ला राजपूतना फिरोजाबाद।
4 – हिमांशु उर्फ अतिन एटा रोड शिकोहाबाद।
5 – शिव किशन निवासी सुहाग नगर फिरोजाबाद।
यह सभी लोग दिल्ली में नोकरी करते थे अभी यह कंफर्म नहीं हो पा रहा है कि कहां जॉब करते थे और किस किस कंपनी में करते थे।
वही दर्दनाक सड़क हादसे को लेकर नगर विधायक मनीष असीजा ने मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी को पत्र लिखकर मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद की मांग की है।