भोपाल से देवेन्द्र कुमार जैन की रिपोर्ट
भोपाल, एमपी। शहर के नागरिकों की लोकतंत्र के महापर्व में शत-प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करने की दिशा में रविवार को भोपाल शहर की 6 मुख्य लोकेशन पर एक साथ एक समय पर मतदाता जागरूकता का संदेश देने के उद्देश्य से फ्लैश मॉब का आयोजन किया गया।
फ्लैश मॉब में एन.एस.एस. वालंटियर्स, कॉलेज के विद्यार्थी एवं विभिन्न डांस ग्रुप के सदस्य सम्मिलित हुए जिन्होंने फ्लैश मॉब डांस के माध्यम से नागरिकों से मतदान करने की अपील की। फ्लैश मॉब का आयोजन भोपाल की प्रमुख 6 लोकेशन पर आयोजित किया गया, इसमें डी.बी. सिटी मॉल, रोशनपुरा चौराहा, 10न मार्केट, रॉयल मार्केट, बंसल चौराहा, करोंद चौराहा शामिल है। प्रत्येक टीम में 15-20 प्रतिभागी शामिल हुए जिन्होंने लोगो को आकर्षित कर मतदान दिवस के दिन मतदान करने की अपील की।