ऊर्जा बचत और कार्बन क्रेडिट ट्रेडिंग की माघ मेला में होगी शुरुआत
प्रयागराज,यूपी। यूपी की योगी सरकार प्रदेश में ऊर्जा खपत की मांग को देखते हुए सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ाने पे लगातार कार्य करने में जुटी है। सरकार ने उधोग और कृषि के क्षेत्र में सौर ऊर्जा के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए कई कार्यक्रम और योजनाए शुरू कई है। वही अब पहली बार धार्मिक आयोजनों और उत्सवों को भी इसमें शामिल किया जा रहा है। दरअसल प्रयागराज के संगम के तीर में लगने वाले माघ मेला में इस बार सौर ऊर्जा का उपयोग किया जायेगा।
पहली बार होगा सौर ऊर्जा का इस्तेमाल
संगम किनारे लगने जा रहे माघ मेले में भी सोलर ऊर्जा के इस्तेमाल को लेकर सरकार ने योजना बनाई है। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के मुख्य अभियंता विनोद गंगवार बताते है कि 2024 में लगाने जा रहे माघ मेले में पहली बार सोलर लाइट का भी इस्तेमाल किया जायेगा। माघ मेले में लिथियम बैटरी आधारित सौर ऊर्जा का इस्तेमाल किया जायेगा। पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इस बार इसका प्रयोग किया जायेगा। माघ मेला चैत्र में बनने वाले सरकारी कार्यालयों और तम्बुओ में सबसे पहले इसका प्रयोग किया जायेगा।
ऊर्जा बचत और कार्बन क्रेडिट ट्रेडिंग कि होगी शुरुआत
उत्तर प्रदेश में हर साल बिजली कि खपत 16 प्रतिशत कि दर से बढ़ रही है। संगम किनारे लगने वाले दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन में एक माघ मेला भी अत है। जहा तम्बुओ का शहर बस्ता है और वहा दो महीने तक बिजली कि निर्वाध आपूर्ति माघ मेला प्रशासन द्वारा किया जाता है। माघ मेला क्षेत्र में हर साल 90 लाख यूनिट ऊर्जा कि खपत होती है।