BSNL भवन में लगी भीषण आग, अग्निशमन की चार गाड़ियों ने संभाला मोर्चा।

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट

प्रयागराज,यूपी। शहर के सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित भारत संचार निगम लिमिटेड के भवन के बगल ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग से भारत संचार निगम लिमिटेड के भवन को चपेट में ले लिया। जिससे हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।

दरअसल मुख्य अग्निशमन अधिकारी डॉ आर के पाण्डेय ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे सूचना मिली कि सिविल लाइंस कोतवाली के पीछे भारत संचार निगम लिमिटेड BSNL के बगल ट्रांसफार्मर में आग लगी है और उसी वजह से आग भारत संचार निगम लिमिटेड के प्रथम तल व तृतीय तल पर भीषण आग लग गई। तत्काल पंहुची फायर बिग्रेड की चार गाड़ियों ने मोर्चा संभालते हुए घंटों मशक्कत कर आग पर काबू पाया। आग बुझने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

आग लगने से भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) कानेटवर्क धड़ाम हो गया। जिसे ठीक होने में थोड़ा समय लग सकते हैं।