औरैया।नेपाल से दो करोड़ की चरस लेकर आए चार तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से छह किलोग्राम माल बरामद हुआ है। तस्करों में दो महिलाएं भी शामिल हैं।मादक पदार्थ की तस्करी करने वाली नेपाल निवासी दो महिलाओं समेत चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इनके पास से 6.7 किलोग्राम चरस बरामद की गई। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत दो करोड़ से अधिक की बताई जा रही है। एक युवक औरैया के बीहड़ स्थित गांव का निवासी है। पुलिस ने चारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर जेल भेज दिया।सदर कोतवाली में पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर ने बताया कि अजीतमल कोतवाली पुलिस और स्वॉट टीम ने चरस के साथ राजकुमार दुबे निवासी गांव रोशंगपुर थाना अयाना जनपद औरैया, प्रेम हजरा दुसार, पुनीता और गीता कुमारी निवासीगण नेपाल को गिरफ्तार किया। पुलिस को पूछताछ में नेपाल निवासी अभियुक्तों ने बताया कि नेपाल से चरस लाकर औरैया में राजकुमार को बेचने आए थे। किसी को शक न हो इसके लिए साथ में बच्चे भी हैं। रोशंगपुर निवासी राजकुमार दुबे के खिलाफ अयाना और अजीतमल कोतवाली में हत्या समेत तीन मामले दर्ज हैं। वहीं, एसपी ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है।
नेपाल से दो करोड़ की चरस लेकर आए चार तस्कर गिरफ्तार, छह किलोग्राम माल बरामद
सीएम हेल्पलाइन पर लंबित शिकायतों का निराकरण करने के कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने दिये निर्देश
January 14, 2025
No Comments
कलेक्टर ने निक्षय मित्र बनकर पाँच टीबी मरीज गोद लिए, कोई भी नागरिक निक्षय मित्र बनकर पोषण सहायता से जुड़ सकता है
January 14, 2025
No Comments
पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी घायल, चेकिंग के दौरान रोकने पर पुलिस पर की थी फायरिंग
January 12, 2025
No Comments
जानिए पैकिंग वाले पानी की बोतल पर लिखी एक्सपायरी डेट का सच,बोतलबंद पानी को कितने समय तक रखें सुरक्षित ?
January 12, 2025
No Comments
राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने पशुपालन,उच्च शिक्षा, वन और जनजातीय कार्य विभागों की राजभवन में समीक्षा बैठक की
January 10, 2025
No Comments