20 हजार रूपए के लिए मित्रों ने की अपने मित्र की गला रेत कर हत्या,पुलिस ने किया गिरफ्तार।

औरैया,यूपी। सीओ सिटी ने बताया कि सूरज ने अपने दो दोस्तों को बीस हजार रुपये उधार दिए थे। लगभग एक माह पूर्व किसी काम के चलते वह बिहार में अपने गांव चला गया था। जहां से वह अपने दोस्तों से रुपयों की मांग कर रहा था। औरैया जिले से लापता युवक की हत्या कर जालौन की सीमा में फेंक दिया गया। युवक की हत्या रुपयों के लेनदेन में उसके साथ काम करने वाले दोस्तों ने की। पुलिस ने युवक का धड़ बरामद किया है, जबकि गर्दन अभी तक नहीं मिल सकी है। परिजनों ने हुलिए से उसकी पहचान की है। बिहार चंपारन जिले के सिंगटा थना क्षेत्र के शिकारपुर गांव निवासी बबलू कुमार का पुत्र सूरज कुमार (20) औरैया में एक निजली कंपनी में मार्केट नेटवर्किंग का काम करता था।साथ में बिहार राज्य के ही सूरज के दो दोस्त दीपक और अनिल भी काम करते थे। परिजनों ने पुलिस को बताया कि दो नवंबर को बेटे का दोस्तों से 20 हजार रुपयों के लेन-देन को लेकर झगड़ा हुआ था। इसके बाद से वह लापता था। तीन दिन बीतने के बाद जब उसका फोन नहीं मिला तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। छानबीन के दौरान पुलिस की सख्ती पर दोस्तों ने हत्या करने की बात स्वीकारी।

दोस्तों ने बताया कि युवक की धारदार हथियार से गर्दन रेतकर हत्या करने के बाद उसका शव जालौन कोतवाली क्षेत्र के पहाड़पुरा स्थित मंदिर के पीछे खेत में फेंक दिया था। रविवार को औरैया कोतवाल पंकज मिश्रा, सीओ सिटी एमपी सिंह व एसओजी टीम के साथ जालौन पहुंचे। मृतक के सिर की तलाश जारी टीम ने पहाड़पुरा गांव के पास स्थित खेत के पास सूरज का धड़ बरामद किया। खेत पर खून के निशान भी थे। औरैया सीओ सिटी एमपी सिंह ने बताया कि रुपयों के लेन-देन को लेकर दोस्तों के बीच झगड़ा हुआ था। हत्यारोपी दोस्तों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। मृतक के सिर की तलाश जारी है।दो दिन पूर्व से सूरज के पिता बबलू कुमार बेटे के मोबाइल नंबर पर संपर्क कर उससे बात करने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन उसका नंबर बराबर स्विच ऑफ आ रहा था। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना औरैया कोतवाली पुलिस को दी थी। पिता की सूचना के बाद पुलिस सक्रिय हुई और उसके नंबर को सर्विलांस पर लगवाया साथ ही उसके दोस्तों से भी पूछताछ की। इसके बाद उसकी हत्या का राज खुला।