भोपाल से देवेन्द्र कुमार जैन की रिपोर्ट
भोपाल, एमपी। बचपन में आपने बोर्न वीटा वाला दूध खूब पिया होगा या बच्चो को ज़रूर पिलाया होगा लेकिन अब रुक जाइये और बोर्न वीटा वाला दूध स्वास्थ्य वर्धक पेय समझकर मत पीजिये ऐसा इसलिए क्योंकि सरकार ने बोर्न वीटा को स्वास्थ वर्धक पेय की सूची से बाहर कर दिया है। जी हाँ बिल्कुल सही पढ़ा आपने दरसल राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य संरक्षण NCHP ने ये माना है हेल्थ ड्रिंक की कोई परिभाषा तय नहीं की गई है। इसके अलावा किसी भी ड्रिंक को हेल्थ ड्रिंक के नाम पर नहीं विक्रय किया जाना चाहिए।
fssai फूड सेफ्टी एण्ड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कहा है कि ऐसे ग़लत शब्द ग्राहकों को गुमराह कर सकते हैं। इसलिए सभी वेबसाइट से ऐसे सभी विज्ञापनों को हटाने के निर्देश दिए गए हैं। अगर आपके परिवार में भी कोई बोर्न वीटा वाला दूध ये सोचकर पीता है की वो उसके स्वास्थ्य के लिए उपयुक्त है तो आप सावधान हो जाइये।