दिव्यांग एवं वृद्धजन की फन वॉकेथन का आयोजन इशारों से दिलवाई मूकबधिर दिव्यांगो को मतदान की शपथ।

भोपाल से देवेन्द्र कुमार जैन की रिपोर्ट


भोपाल, एमपी। शहर के नागरिकों की लोकतंत्र के महापर्व में शत-प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करने की दिशा में शुक्रवार को बोट क्लब पर दिव्यांग एवं वृद्धजन मतदाताओं की फन वॉकेथन का आयोजन किया गया। वॉकेथन में शामिल दिव्यांग एवं वृद्धजन ने 500 मीटर की रैली निकालकर मतदाता जागरूकता के नारे एवं मतदाताओं से मतदान करने की अपील की। स्वीप पार्टनर सामाजिक न्याय विभाग के सहयोग से आयोजित किये गए।

इस कार्यक्रम में विभिन्न ओल्ड एज ग्रुप एवं दिव्यांग जन सहित अनुवविभागीय अधिकारी , सहायक नोडल अधिकारी-स्वीप एवं विभिन्न शासकीय सेवक व वालंटियर सम्मिलित हुए। फन वॉकेथन के समापन पर सभी दिव्यांग एवं वृद्धजन मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में उपस्थित उमंग दीप संस्था की संचालिका दीप्ति पटवा ने मूकबधिर दिव्यांगो को इशारों के माध्यम से मतदान की शपथ दिलाई।