महाप्रबन्धक सतीश कुमार ने 10 रेल कर्मचारियों को प्रदान किए संरक्षा पुरस्कार।

हिमांशु मौर्य, बने माह नवम्बर, 2023 के सर्वश्रेष्ठ रेलकर्मी

Prayagraj,up: 12.12.2023 को नवम्बर माह के लिए महाप्रबन्धक, उत्तर मध्य रेलवे, सतीश कुमार के द्वारा उत्तर मध्य रेलवे के विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में संरक्षा के प्रति किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए झांसी, आगरा एवं प्रयागराज मण्डलों से चयनित 10 रेल कर्मचारियों को संरक्षा पुरस्कार प्रदान किए गए।


पुरस्कृत कर्मचारियों में 1. के. के. योगी, लोको पायलट/झांसी/झांसी मण्डल 2. आर. के. श्रीवास्तव, सह लोको पायलट/झांसी/झांसी मण्डल 3. रविन्द्र, ट्रैक मेन्टेनर/पलवल, आगरा, मण्डल 4. नवीन, ट्रैक मेन्टेनर/पलवल, आगरा, मण्डल 5. सतीश, ट्रैक मेन्टेनर/कोसीकलां, आगरा, मण्डल 6. हरिशचन्द्र, ट्रैक मेन्टेनर/कोसीकलां, आगरा, मण्डल 7. विवेक कुमार, उप निरीक्षक आरपीएफ, प्रयागराज/प्रयागराज मण्डल 8. बलराम मीना, ट्रेन मैनेजर/टूण्डला/प्रयागराज मण्डल 9. राकेश कुमार-I, ट्रेन मैनेजर/टूण्डला/प्रयागराज मण्डल 10. हिमांशु मौर्या, स्टेशन मास्टर/ सरायभूपत/प्रयागराज मण्डल शामिल हैं।


हिमांशु मौर्य, को माह नवम्बर, 2023 के सर्वश्रेष्ठ रेलकर्मी के संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया गया।


ज्ञात हो कि, दिनांक 15.11.23 को हिमांशु मौर्य, 16.24 बजे की ड्यूटी में कार्यरत थे तभी समय 17.26 बजे 02570 के ट्रेन मैनेजर द्वारा वाकी टाकी पर गाड़ी में आग लगने की सूचना मिली। इन्होंने तुरंत समय 17:28 बजे ओएचई ऑफ कराया तथा फायर ब्रिगेड एवं एम्बुलेंस को सूचित करते हुए जिलाधिकारी व अन्य रेल तथा सिविल अधिकारियों को सूचित किया। इन्होंने कोच को अलग करने में गार्ड एवं लोको पायलट की सहायता की। फायर ब्रिगेड की सहायता से आग को समय 20.05 बजे बुझाया गया। इस प्रकार इन्होंने त्वरित कार्यवाही कर आग को और गंभीर होने से बचाया।
इस प्रकार हिमांशु मौर्य ने अपने कर्तव्यों का उचित प्रकार से निर्वहन करते हुए रेलवे की छवि को उज्ज्वल बनाया।

सायबर  जागरूकता अभियान अंतर्गत नगर सुरक्षा समिती के सदस्यो को जोडकर “नगर सुरक्षा सायबर समिती” का हुआ गठनAT रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेशपुलिस महानिदेशक महोदय के निर्देशन मे प्रदेशभर मे सायबर जागरूकता अभियान  ” सेफ क्लिक” दिनाक 01.02.2025 से 11.02.2025 तक संचालित किया जा रहा है ताकि सायबर अपराधो मे कमी लाई जा सके। सायबर जागरूकता अभियान आदेश के पालन मे  पुलिस उपायुक्त जोन-3 भोपाल रियाज इकबाल द्वारा जोन-3 के सभी थाना प्रभारियो के माध्यम से  स्कूल , कालेज, कोचिंग संस्थानो, सार्वजनिक स्थान  पर सायबर संबधी अपराधो के बारे मे जन जागरूकता  बढाने के लिये कार्यक्रम आयोजित करवाये जा रहे है। सायबर जागरूकता अभियान के दौरान दिनाक 10.02.25 को रीजनल कालेज श्यामला हिल्स भोपाल मे नगर सुरक्षा समिती के सदस्यो का एक दिवसीय सायबर सुरक्षा सबंधी सेमीनार का आयोजन किया गया सेमिनार मे पुलिस उपायुक्त एवं  श्रीमान अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त भोपाल के मार्गदर्शन मे प्रशिक्षण सत्र के दौरान उपस्थित प्रतिभागियो को सायबर सबंधी प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण मे उपस्थित सभी प्रतिभागियो को  सायबर अपराध के  मुख्य कारक “आलस्य”, “लालच”. “भय”  एवं  “अज्ञानता” के बारे मे बताया ।सायबर सेल प्रभारी द्वारा प्रशिक्षण सत्र के दौरान प्रतिभागियो को वर्तमान मे घटित हो रहे  सायबर अपराध , डिजिटल अरेस्टिग, फोन-पे के माध्यम से फ्राड, ओटीपी के माध्यम से फ्राड, आनलाईन शोपिंग के माध्यम से फ्राड, के बारे मे बताया गया एवं  भारत सरकार  द्वारा सायबर सुरक्षा के लिये बनाये गये  चक्षु पोर्टल , सपोर्ट  पोर्टल  एवं  संचार साथी एप के बारे मे बताया गया  सेमीनार के अंत मे नगरीय पुलिस  जोन-3 भोपाल के सभी थानो मे नई पहल करते हुए  ” नगर सुरक्षा सायबर समिती”  का गठन किया जाकर क्षेत्र मे जन जागरूकता बढाने हेतु  बताया गया है। गठित “नगर सुरक्षा सायबर समिती” पुलिस तथा जनता के मध्य सेतु का काम करते हुए जनता के साथ हो रहे आर्थिक अपराधो को रोकने मे पुलिस के लिये मील का पत्थर साबित  होगी इन समितियो के कार्य का मासिक रूप से  मुल्याकन किया जाकर  मासिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा।