ज्ञान गुण सागर वाहिनी ने माघ मेले में करा हनुमत शिविर का शंखनाद।

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट

Prayagraj,up: ज्ञान गुण सागर वाहिनी द्वारा, माघ मेला क्षेत्र के सेक्टर 4 में स्थापित हनुमत शिविर में भूमि पूजन, एकादश हनुमान चालीसा पाठ, एवं सुंदरकांड का पाठ किया गया जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने एकत्र होकर भगवान की स्तुति करके प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर महर्षि पतंजलि विद्यालय की छात्राओं ने भी हनुमान चालीसा का संगीतमय पाठ कर वातारण को और सुंदर बना दिया।

पूजा की समाप्ति के बाद हनुमत शिविर के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में अन्यान्य भक्तों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया।

इस आयोजन में महामण्डेलेश्वर महंत संतोष दास महाराज (सतुआ बाबा आश्रम, वाराणसी), इलाहाबाद उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता वि. पी. श्रीवास्तव, एमएलसी के. पी. श्रीवास्तव की उपस्थिति रही।

वही वाहिनी के अध्यक्ष कुश श्रीवास्तव ने कहा की वह बच्चों में बजरंगबली से मिलने वाली ऊर्जा, शिक्षा एवं ऐसी असंख्य विषयों के प्रति जागृत करना चाहते हैं जिससे उन्हें अपने समस्त जीवन में उत्तम कार्यों को करने की प्रेरणा मिले और राष्ट्र और सुदृढ़ हो।

सुंदरकांड का पाठ उच्च न्यायालय के अधिवक्ता पवन सिंह पुंडीर ने किया।


इस कार्यक्रम में सुनील छेत्री, अमिताभ श्रीवास्तव, राष्ट्र गौरव, अवनीश श्रीवास्तव, पवन श्रीवास्तव, शिवम, जय राज सिंह तोमर, आशुतोष, सुरेश, रवि, शरद, शिवम आदि वाहिनी के समस्त सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।