भोपाल से देवेन्द्र कुमार जैन की रिपोर्ट
भोपाल, एमपी। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत 17 दिसंबर को जिले में 10 स्थानों पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। शिविरों में 700 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आयुष्मान कार्ड , आभा आईडी बनाने के साथ-साथ विभिन्न बीमारियों की जांच कर उपचार दिया गया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गई। इन शिविरों में आई ई सी मोबाइल द्वारा शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदर्शित की गई है। शिविरों के माध्यम से पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने, आयुष्मान कार्ड वितरण , आभा आईडी , टी बी स्क्रीनिंग सहित विभिन्न सेवाएं दी जा रही हैं। पात्रतानुसार वंचित हितग्राहियों को सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए शिविर आयोजन के पूर्व मैदानी कार्यकर्ताओं द्वारा क्षेत्र में शिविरों के संबंध में प्रचार प्रसार किया गया है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत 17 दिसंबर को भोपाल के शहरी क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 3 एवं 4 में सीहोर नाका विसर्जन घाट एवं वार्ड क्रमांक 5 में दशहरा मैदान स्कूल के पास शिविर आयोजित किए गए। ग्रामीण क्षेत्र अन्तर्गत बैरसिया विकासखंड में गुनगा, कलारा, मनीखेड़ी एवं करोंदिया एवं फंदा विकासखंड में तुमड़ा , बरखेड़ा बोंदर , मुबारकपुर एवं पटनिया में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया।विकसित भारत संकल्प यात्रा में आयोजित स्वास्थ्य शिविरों में 700 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में 121 आयुष्मान कार्ड बनाए गए। साथ ही 138 आभा आईडी बनाई गई। स्वास्थ्य शिविरों में उच्च 559 लोगों की उच्चरक्तचाप एवं 412 लोगों की मधुमेह की जांच की गई । 328 लोगों की टीबी स्क्रीनिंग की गई। हब एंड स्पोक मॉडल के तहत 168 हितग्राहियों की निशुल्क पैथोलॉजी जांच की गई है। इन शिविरों के लिए चिकित्सकों, नर्सिंग ऑफिसर ,एएनएम आशा सहित बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।
इसके साथ ही शिशु रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, मेडिसिन ,नेत्र रोग एवं अन्य रोगों के विशेषज्ञों की ड्यूटी भी लगाई गई है। स्वास्थ्य शिविरों में निशुल्क दवाइयां एवं हब एंड स्पोक मॉडल के अंतर्गत निशुल्क जांच की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है। शिविरों में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत टी बी रोग के लक्षण, रोकथाम, उपचार निदान एवं बीमारी के संबंध में व्याप्त भ्रांतियों को दूर करने के लिए प्रचार प्रसार , प्रधानमंत्री टी बी मुक्त भारत अभियान अंतर्गत निक्षय मित्र रजिस्ट्रेशन एवं पंजीकृत निक्षय मित्रों का सम्मान , टी बी रोगियों से कंसेंट, टीबी लक्षणों की ऑन स्पॉट स्क्रीनिंग, निश्चय पोषण योजना अंतर्गत बैंक अथवा पोस्ट ऑफिस खातों के लंबित प्रकरणों का निराकरण, क्षय रोगियों की जांच किए जाने हेतु सैंपल एकत्रित कर शिविर स्थल पर ही ट्रूनाट मशीन से जांच करवाई जा रही है। आरोग्य साथी ऐप डाउनलोड करवा कर जनजागरूकता , आभा आई डी बनाने , आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत योजना के लाभ एवं उपलब्धियां तथा आयुष्मान एप के द्वारा कार्ड निर्माण की प्रक्रिया का प्रदर्शन, आयुष्मान कार्ड बनाकर उनका वितरण जैसी महत्वपूर्ण सेवाएं दी जा रही है।

शिविरों में असंचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों की उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह की स्क्रीनिंग की गई। लक्षण पाए गए मरीजों की निकटतम हेल्थ एंड वैलनेस केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं उच्च स्वास्थ्य संस्थाओं पर उपचार हेतु रेफर किया गया है। सिकल सेल एनीमिया नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की जनसंख्या की यूनिवर्सल स्क्रीनिंग, विवाह एवं गर्भाधान के पूर्व की परामर्श सेवाएं, सिकल सेल एनीमिया पॉजीटिव पाए गए मरीज को स्वास्थ्य केंद्र में पंजीयन की सेवाएं भी शिविरों में दी जा रही हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि शिविरों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सकीय, पैरामेडिकल एवं मैदानी स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। शिविरों में चिकित्सा अधिकारियों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण, आरबीएसके दल द्वारा 4 डी अंतर्गत चिह्नांकित बच्चों का प्रबंधन,नर्सिंग ऑफिसर द्वारा औषधि वितरण एवं ब्लड सैंपलिंग, टी बी कर्मचारियों द्वारा स्क्रीनिंग एवं जांच उपरांत चिन्हित मरीजों का उपचार , निश्चय मित्रों का पंजीयन, पीएमटीबीएमबीए हेतु मरीजों का कंसेंट लेना एवं ट्रूनॉट मशीन से जांच, कुष्ठ इकाई द्वारा कुष्ठ रोग स्क्रीनिंग एवं चिह्नांकित मरीजों का उपचार , एमपीडब्ल्यू द्वारा परिवार कल्याण के स्थाई साधन के लिए इच्छुक दंपतियों की सूची तैयार कर परामर्श प्रदान करना एवं अस्थाई साधन की उपलब्धता सुनिश्चित करना, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण, 30 वर्ष से अधिक की उम्र के हितग्राहियों की एमसीडी पोर्टल पर स्क्रीनिंग एवं उपचार की पोर्टल पर प्रविष्टि , आभा आई डी का निर्माण एवं ऑर्गन डोनेशन के फॉर्म भरवाने हेतु प्रेरित करना , एएनएम द्वारा बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण, आशा कार्यकर्ता द्वारा स्थानीय स्तर पर शिविरों का प्रचार प्रसार एवं हितग्राहियों को प्रेरित करने, आयुष्मान कार्ड की ईकेवायसी कर आयुष्मान कार्ड वितरित करने के कार्य किए जा रहे हैं।