Prayagraj,up: मेजा के मदरा मुकुंदपुर डांडिया प्रयागराज में अमर शहीद रवि शंकर यादव की शहादत के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में डॉ संगम मिश्र टीम एस. के.तिवारी डायरेक्टर सेंट्रल एकेडमी प्रयागराज एवं शंकरदेव के नेतृत्व में पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। शहादत सम्मान पुष्प अर्पण समारोह में डॉ संगम मिश्र के प्रतिनिधि के रूप में एस के तिवारी डायरेक्टर सेंट्रल एकेडमी स्कूल प्रयागराज ने पुष्पांजलि अर्पित की। यश के तिवारी जी ने कहा शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर वरष मेले। वतन पर मरने वालों का
यही बांकी निशां होगा।
भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ संगम मिश्र की टीम के वहां पहुंचने पर ग्रामीणों ने सभी का स्वागत सम्मान किया। कार्यक्रम में आए हुए कमांडेंट चंद्रभान सिंह ने शहीद परिवार और गांव वालों को देश सेवा में अपने को सदैव बलिदान होने के लिए तैयार रहने को कहा। उन्होंने कहा ऐसे गर्व के समय जीवन में बहुत कम आते हैं। सहीद रवि शंकर यादव के आवास पर आयोजित इस कार्यक्रम में श्याम करण यादव पूर्व फौजी ने अपने ओजस्वी विचार रखे। उन्होंने राजनेताओं से गांव मदरा मुकुंदपुर सहीद के घर तक पक्की सड़क बनाने के लिए कहा।
मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कृषक समृद्धि आयोग के सदस्य कुलदीप सिंह ने कहा सहीद के परिवार की मांगों पर आप लोग एक आवेदन मुझे दीजिए। मैं सरकार से 1 वर्ष के अंदर यह काम अवश्य कर आऊंगा। शाहिद के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में आसपास के गांव से बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। सहीद के परिवार ने सभी लोगों के आतिथ्य सत्कार हेतु भोजन जलपान की व्यवस्था की थी।