भोपाल से देवेन्द्र कुमार जैन की रिपोर्ट
भोपाल, एमपी। स्वच्छता प्रेरणा समारोह में स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में राष्ट्रीय स्तर पर वेस्ट जोन में बुदनी नगर परिषद के प्रथम आने पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कलेक्टर प्रवीण सिंह और उनकी टीम को सम्मानित किया गया। पुरस्कार प्राप्त करते समय बुदनी नगर परिषद की अध्यक्ष सुनीता मालवीय भी उपस्थित थीं।
मुख्यमंत्री डॉ यादव द्वारा नगर परिषद बुधनी को राष्ट्रीय स्तर पर वेस्ट जोन के अंतर्गत प्रथम स्थान प्राप्त करने एवं मध्य प्रदेश के एक लाख से कम आबादी वाले शहरों में स्वछतम सिटी का दर्जा हासिल करने पर पुरस्कृत किया गया । साथ ही बुधनी नगर को वाटर प्लस सिटी का दर्जा एवं गार्बेज फ्री सिटी प्रमाणीकरण के अंतर्गत थ्री स्टार शहर भी घोषित किया गया है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा बुदनी नगर परिषद द्वारा निकाय को वाटर प्लस का दर्जा दिलाने के लिए अथक प्रयासों के परिणाम स्वरूप बुधनी को राष्ट्रीय स्तर पर न सिर्फ पुरस्कृत किया गया, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर बुधनी अपनी एक अलग पहचान बनाने में भी कामयाब रही है।
कलेक्टर प्रवीण सिंह ने बुदनी की टीम को अपने अथक प्रयासों के लिए बधाई दी । बुधनी को राष्ट्रीय स्तर पर वेस्ट जोन में प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दीं गई है। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी बुधनी नगर परिषद को एवं बुधनी के नागरिकों को इस उपलब्धि पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।