पत्नी की मौत के गम में पति ने खाया जहरीला पदार्थ हुई मौत,परिवार में मचा कोहराम

औरैया(यूपी)।कुदरकोट थाना क्षेत्र के गांव शंकरपुर में पत्नी की बीमारी से मौत हो जाने के छह दिन बाद मंगलवार को पति ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे बिधूना प्राइवेट अस्पताल ले गए। कुछ राहत मिलने पर घर ले आए। जहां उसने दोबारा से देर रात जहर खा लिया। इससे युवक की मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव शंकरपुर निवासी शैलेंद्र शाक्य (30) ने मंगलवार को जहरीला पदार्थ खा लिया। इससे उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। करीब छह दिन पहले 25 जुलाई को उसकी पत्नी ज्योति की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। पत्नी ज्योति की मौत के बाद पति शैलेंद्र काफी गुमसुम रहता था। वह अपने ही परिजनों से कहने लगा था कि साथ मर न सके तो दोनोंं का शांति हवन एक साथ जरूर होगा। शुक्रवार को पत्नी का शांति हवन होना था। इसी दौरान मंगलवार दोपहर को शैलेंद्र ने जहरीला पदार्थ खा लिया। इसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी।परिजन उसे लेकर बिधूना में एक प्राइवेट डॉक्टर के पास पहुंचे। जहां उपचार के बाद हालत में सुधार होने पर उसे वापस घर ले आए। इसी दौरान शैलेंद्र ने मंगलवार देर रात दोबारा जहरीला पदार्थ खा लिया। इसके बाद शैलेंद्र की मौत हो गई। सुबह परिजनों को जानकारी हुई तो चीख-पुकार मच गई।