श्रावस्ती लोकसभा में BJP कई भागों में बटी, बाहरी प्रत्याशी साकेत मिश्रा का लोगों किया बहिष्कार।

विनोद दुबे की रिपोर्ट

श्रावस्ती, यूपी। श्रावस्ती जनपद में लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं। वहीं श्रावस्ती लोकसभा में बीजेपी दो भागों में बट चुकी है, जहां पर केंद्रीय चुनाव समिति के द्वारा घोषित प्रत्याशी साकेत मिश्रा का बहिष्कार शुरू हो गया है तो वहीं भाजपा कार्यकर्ता स्थानीय प्रत्याशी की मांग पर अड़े हुए हैं। और कहां की अगर स्थानीय प्रत्याशी पार्टी ने नही भेजा तो हम लोग भाजपा के मतदान का बहिष्कार करके नोटा को वोट देंगे।

जनपद श्रावस्ती में लोकसभा प्रत्याशी की अभी घोषणा हुये तीन दिन ही हुए थे कि श्रावस्ती में बीजेपी कई भागों में बटती हुई नजर आ रही है, यहां पर भाजपा कई भागों में बट चुकी है जिसका विरोध प्रदर्शन साफ तौर पर चाहे सोशल मीडिया हो या सड़कों पर दिखाई दे रहा है जिसको लेकर आज बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी ने बीजेपी कार्यालय पहुंचकर घेराव कर नारेबाजी की और कहा कि हमें बाहर का प्रत्याशी मंजूर नहीं है। क्योंकि बाहरी प्रत्याशी से श्रावस्ती का विकास नहीं हो पा रहा है। लोग स्थानीय प्रत्याशी की मांग कर रहे हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं ने  कहा की अगर केंद्रीय चुनाव समिति भाजपा के प्रत्याशी में बदलाव नहीं करती है तो हम चुनाव का बहिष्कार करेंगे और नोटा का बटन दबाएंगे। अब देखना है कि यह बहिष्कार कितना रंग लाता है और सवाल उठता है क्या चुनाव से पहले श्रावस्ती लोकसभा में भाजपा कई भागो में बंट जायेगी।