मास्टर चाबी से लॉक खोलकर एम्स अस्पताल पार्किंग से वाहन चोरी की घटना का खुलासा नाबालिग आरोपी गिरफ्तार।

भोपाल से देवेन्द्र कुमार जैन की रिपोर्ट


भोपाल, एमपी। भोपाल स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स की वाहन पार्किंग में वाहन चुराने वाले बालक चोर गिरोह को पकड़ा गया है। जो कई दिनों से दो पहिया वाहन चुरा कर अवैध तरीके से बेच दिया करते थे। पुलिस ने बालक चोर गिरोह को पकड़कर उनके द्वारा की गई पाँच चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है। विवेचना के दौरान घटना स्थल का निरीक्षण किया गया घटना स्थल के आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरो का बारीकी से छानबीन कर चोरों की तलाश के लिए सिटी कंट्रोल रूम के जरिये समस्त थानो को एवं आसपास के जिलो मे प्रसारण कराया गया। अलग अलग पुलिस टीम बनाकर आरोपियो एवं वाहनों की तलाश कराई गई।

लगातार पुलिस द्वारा की जा रही तलाश के दौरान तकनीकी साक्ष्य व मुखबिर की सूचना पर दो नाबालिग बालको को पुलिस ने अभिरक्षा मे लेकर पूँछताछ किया जिसमे पकड़े गए बालकों द्वारा स्वीकार किया गया की वाहन चोरी की पाँचों घटनाओ मे चोरी किये गए मोटर साइकिलो को अन्य एक आरोपी बेचा गया जिससे पूछताछ कर थाना बागसेवनिया के अपराधो में अलग अलग संबंधित घटनाओ का सामान बरामद कराया।

घटना को अंजाम देने वाले वाले दोनो बालक आपस मे दोस्त है व मिलकर आनलाइन गेम खेलते थे जिसमे वह अपना पैसा हार गये थे जिसकी भरपाई हेतु दोनो बालकों द्वारा योजना बनाकर एम्स अस्पताल भोपाल की पार्किंग की बहुत समय तक रेकी कर योजनाबद्ध तरीके से पिछले दो माह के दौरान मास्टर चाबी का उपयोग कर अपने नाबालिकपन का फायदा उठाकर अलग अलग समय पर पाँच मोटर साइकिल चोरी की है। उसके बाद दोनो नाबालिको द्वारा अपने एक अन्य साथी की मदद से चुराई गयी मोटर साइकिलो को बेचा जाता था। नाबालिग आरोपियों से 5 मोटर साइकिल बरामद की गई जिनकी कीमत लगभग 4 लाख रुपये है। नाबालिग आरोपियों से वाहन खरीदने वाला व्यक्ति हरदा मध्य प्रदेश का निवासी है तथा उसके पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड है।