माघ मेला में आयकर विभाग के शिविर का हुआ उद्घाटन।

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट

Prayagraj,up: प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी माघ मेले में संगम तट पर यमुना के किनारे आयकर विभाग का शिविर लगाया गया है जिसका आज विधिवत उद्घाटन मुख्य आयकर आयुक्त इलाहाबाद डॉक्टर शिखा दरबारी द्वारा किया गया।

वही इस अवसर पर प्रधान आयकर आयुक्त इलाहाबाद राधे श्याम, अपर आयकर आयुक्त शिव कुमार राय, ए. के. सिंह सौरभ गुहा आयकर अधिकारी नंदन सोनकर रवि मेहता ज्ञानेंद्र श्रीवास्तव सहित आयकर विभाग के समस्त अधिकारी,कर्मचारी सदस्य गण उपस्थित थे।

मुख्य आयकर आयुक्त द्वारा बताया गया कि यह शिविर आज से प्रारंभ होकर महा शिव रात्रि तक चलेगा. यहां माघ मेले के दौरान आने वाले जन मानस को आयकर से संबंधित जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी तथा देश के निर्माण में आयकर का क्या योगदान है, बताया जाएगा. इस हेतु एक आयकर अधिकारी को नोडल ऑफिसर नियुक्त किया गया है साथ में दो आयकर निरीक्षक तथा अन्य स्टाफ की भी तैनाती की गई है।