दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ACP अरविन्द कुमार की टीम ने धूम थ्री से प्रेरित होकर दिल्ली एनसीआर में राहगीरों को निशाना बनाकर गोल्ड चैन और मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गैंग का भंडाफोड़ कर तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों की पहचान लोनी गाजियाबाद निवासी अशरफ उर्फगुल्लू और इस्तेकार, मुस्तफाबाद, दिल्ली निवासी तौफीक के रूप में हुई है आरोपियों की निशानदेही पर दिल्ली, नोएडा औरगाजियाबाद में लूट और सोने की चेन और आई-फोन छीनने की 26 वारदातें सुलझाने का दवा किया गया है।आरोपियों के कब्जे से चोरी की दो रेसर बाइक भी बरामद की गई है आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया की गिरोह का सरगना नजाकत अली है।