टेलीग्राम एप हो सकता है बेन आप भी इस्तेमाल करते हैं टेलीग्राम  तो हो जाइये सावधान!

रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश
भारत सरकार जल्दी ही टेलीग्राम एपलीकेशन को बंद कर सकती है। क्योंकि टेलीग्राम के सी ई ओ पावेल डुरोव को फ्रांस में गिरफ़्तार कर लिया गया है । क्योंकि उनका गैर कानूनी गतिविधि में शामिल होना पाया गया है । एप्लिकेशन पर कथित तौर पर जबरन वसूली और जुए जैसी गतिविधियों को बढ़ावा देने का आरोप है।जिसकी भारत सरकार जाँच कर रही है। तथा जिसके निष्कर्षों के आधार पर टेलीग्राम पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है । टेलीग्राम एक मैसेजिंग एपलीकेशन है। टेलीग्राम की स्थापना 2013 में निकोलाई और पावेल डुरोव ने की थी। इसके सर्वर दुनिया भर में कई डेटा केंद्रों के साथ वितरित किए जाते हैं, जबकि मुख्यालय दुबई , संयुक्त अरब अमीरात में है। टेलीग्राम यूरोप , एशिया और अफ्रीका के कुछ हिस्सों में सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग एप्लिकेशन है। इस एप्लिकेशन के भारत भर में भी लगभग 5 मिलियन युसर्स हैं।