स्वामी प्रसाद मौर्य को मां की पिटाई खाए बहुत दिन हो गया होगा- केतकी सिंह।

ब्यूरो चीफ एस.के.सिंह की रिपोर्ट

बलिया,यूपी। बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर बोला हमला,कहा अपनी मां के पास और घर की महिलाओं के पास जाना चाहिए।

बेरूवारबारी ब्लॉक के मैरीटार गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान मीडिया के सवाल पर विधायिका ने कहा की स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान को लेकर कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्या अपनी मां के पास जाकर क्यों नही पूछते जिस दिन अपनी मां के सामने ऐसा बयान देते तो उनकी मां ही मार मारकर उनको दुरुस्त कर देती।

विधायिका ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य को मां की पिटाई खाए उनको बहुत दिन हो गया अपनी मां के पास जाना चाहिए, अपनी घर की परिवार की महिलाओं के पास जाना चाहिए और ऐसे बेहूदा बयान देने से बचना चाहिए क्योंकि उतरना इसी राजनीति में है आना जनता के बीच में है और ऐसे समस्त लोगों को धिक्कार है जो श्रीराम के ऊपर प्रश्नचिन्ह हो।