ज्वेलर्स की दुकान में पिस्तौल व चाकू की नोक पर हुई लाखों की ज्वेलरी लूट का पर्दाफाश लूटी गई ज्वेलरी बरामद आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश
प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी ने पुलिस को बताया कि वह उसकी दुकान एस.एस ज्वैलर्स पर रात लगभग पौने दस बजे अकेला था। तभी दो हेलमेट व मास्क पहने हुये लड़के उसकी दुकान पर आये, जिनमे से एक लडके ने एक पिस्टल निकालकर दुकानदार को डराया और कहा कि हमे सारा पैसा और सामान दे दो नहीं तो तुम्हे जान से मार देंगे, दुसरे लडके ने अपने दाहिने तरफ से एक धारधार हथियार निकालकर  डराकर धमकाकर दुकान मे लूट करने लगे, दुकानदार द्वार उसका विरोध करने पर चाकू मारने की धमकी दी एवं, झूमाझटकी की जिससे दुकानदार के दाहिने हाथ में चोट लगी एवं खून निकलने लगा इसी दौरान अन्य  व्यक्ति काउंटर के अंदर गया और उसने तिजोरी खोलकर सोने चांदी के समस्त आभूषण व दराज मे 30-35 हजार कैश भी लूट लिया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये भोपाल के 9 थानो से पुलिसकर्मियो को घटनास्थल पर ही बुलाकर अलग-अलग टीमें गठित की गई, जिसमे सभी थाना प्रभारी की सउनि बागसेवनिया भोपाल के नेतृत्व मे 5 टीम तैयार कर उन्हे घटना के संबध मे पृथक-पृथक टास्क दिया गया, जिसमे टीमो द्वारा भारत के विभिन्न जेलो से होने वाली जेल रिहाई, आद्तन अपराधियो, से पूछताछ साक्ष्यो का विश्लेषण घटनास्थल से 20 किमी के दायरो मे लगे सीसीटीव्ही कैमरो का अवलोकन कर संदेहियो से गहन पूछताछ कर  टीमो द्वारा की गई पूछताछ के बाद घटना मे शामिल मुख्य आरोपी  एंव उसके साथी से पुलिस द्वारा पूछताछ की गई आरोपियान के कब्जे से घटना मे लूटा गया सोना लगभग 700 ग्राम एवं चाँदी लगभग 4 किग्रा जिनकी कुल कीमत करीबन 60 लाख रुपए थी बरामद कराया गया एंव 1 पिस्तौल एवं 1 जिंदा कारतूस आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया है तथा घटना मे प्रयुक्त एक मोटर साइकिल एवं 2 हेलमेट भी जप्त किये । पुलिस हिरासत मे लिये गये, आरोपियो से पूछताछ की गई पूछताछ करने पर आरोपीयों द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज मे स्वंय का होना स्वीकार किया है। तथा घटना के पूर्व रेकी करना भी स्वीकार किया है। एवं पिस्टल व राउंड आरोपी ने कहाँ से उपलब्ध कराई थी जिसकी जानकारी ली जा रही है । तथा अपराध मे सहयोगियों  को गिरफतार कर जेल भेज दिया गया है । घटना मे प्रयुक्त वाहन, हथियार एंव जेवरात की बरामदगी की जा चुकी है।