अवैध शराब इकट्ठा कर विक्रय करने वाले आरोपी को शाहजहाँनाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार।

भोपाल से देवेन्द्र कुमार जैन की रिपोर्ट


भोपाल, एमपी। मामले में दिनांक 30 अक्तुबर को मिली सूचना के आधार पर एक लड़का अवैध रुप से शराब संग्रहण एवं विक्रय कर रहा है।

सूचना पर कार्यवाही करते हुए टीला जमालपुरा भोपाल निवासी 25 वर्षीय आरोपी को पकड़कर उसके कब्जे से तीन नीले रंग के राजश्री लिखे हुए बैग को चैक करने पर उसमे सोम कंपनी के अलग-अलग ब्रांड के कुल 337 सीलबंद क्वार्टर मिले जिसकी कुल मात्रा 60.660 लीटर अवैध शराब जिसकी कीमत करीबन 34430 रुपये थी । जप्त कर अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । आरोपी के विरुद्ध विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले पंजिबद्ध हैं ।